sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 20:06 IST, November 24th 2024

नई गाड़ी या पेंटहाउस? IPL Auction में Chahal की निकली लॉटरी तो दिग्गज ने पूछा सवाल, दिया ये जवाब

भारत के अनुभवी और चतुर स्पिनर युजवेंद्र चहल की मौजूदा IPL 2025 मेगा ऑक्शन में लॉटरी निकली है। उन्हें पंजाब ने मोटी रकम में खरीदा है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
new car or penthouse aakash chopra question to yuzvendra chahal after expensive bid in ipl auction
युजवेंद्र चहल | Image: IPL.Com

IPL 2025 Mega Auction: भारत और ऑस्ट्रेलिया (AUS v IND) के बीच सबसे बड़ी सीरीज बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) खेली जा रही है, लेकिन सबकी निगाहें अब IPL मेगा ऑक्शन पर हैं। 

सऊदी अरब के जेद्दा में आज रविवार को IPL 2025 मेगा ऑक्शन हो रहा है। ऑक्शन के पहले दिन कई बड़े रिकॉर्ड बने हैं। भारतीय खिलाड़ियों ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर ने ऑक्शन में गदर मचाया है। पंत जहां 27 करोड़ के साथ IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं। वहीं श्रेयस अय्यर को भी रिकॉर्ड 26.75 करोड़ रुपए की राशि मिली है। 

पंत और श्रेयस के अलावा भारतीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को भी 23.75 करोड़ रुपए में खरीदा गया है, लेकिन हम आपको भारत के अनुभवी और चतुर स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के बारे में बताने जा रहे हैं। चहल (Chahal) भी IPL मेगा ऑक्शन में मालामाल हुए हैं। 

पंजाब किंग्स ने मोटी रकम देकर खरीदा

34 वर्षीय युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने मोटी रकम देकर खरीदा है। प्रीति जिंटा के सह स्वामित्व वाली पंजाब किंग्स (Punjab Kings) फ्रेंचाइजी ने 18 करोड़ रुपए में खरीदा है। बड़ी बात ये है कि चहल (Chahal) पिछले करीब 2 साल से भारत के लिए इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं, लेकिन इसके बावजूद पंजाब (Punjab) ने उन पर बड़ी राशि खर्च की है। IPL Auction में चहल की लॉटरी निकली तो पूर्व दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने उनसे बड़ा और सीधा-सीधा सवाल पूछ लिया। 

दरअसल पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) से पूछा कि वो इतनी मोटी रकम का क्या करेंगे? भारत के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की ओर से टीम में शामिल किए जाने के बाद जियो सिनेमा के साथ जुड़े। इस दौरान आकाश चोपड़ा ने उनसे पूछा-

मेरा एक सीधा सा सवाल ये है कि नई गाड़ी सिलेक्ट कर ली है या पेंटहाउस ढूंढा है? मुंबई में घर महंगे होते हैं पता है मुझे। 

इसके जवाब में चहल ने कहा-

मेरे पास पहले से ही तो इन चीजों का शौंक नहीं है। जो है वो चलाने का मौका नहीं मिल रहा, दूसरी का क्या करूंगा। 

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) भले ही लंबे से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन उनका IPL रिकॉर्ड शानदार है। 160 IPL मैचों में चहल के नाम 205 विकेट दर्ज हैं। बता दें कि वो IPL इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। चहल ने 2022 IPL में 27 विकेटों के साथ पर्पल कैप भी जीती थी। चहल पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे, लेकिन इस बार राजस्थान ने रिटेन नहीं किया। 

ये भी पढ़ें- पंत-श्रेयस के बाद वेंकटेश ने IPL Mega Auction में मचाया कोहराम, बने 2025 के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी

अपडेटेड 20:06 IST, November 24th 2024