sb.scorecardresearch

Published 20:24 IST, April 12th 2024

'उन्हें मजा आ रहा होगा', IPL में हार्दिक की हूटिंग पर ये क्या बोल गए ईशान किशन

मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने IPL में हार्दिक पांड्या की हूटिंग को लेकर अजीबों-गरीब बयान दिया है।

Edited by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
Ishan Kishan Comment on Hardik Pandya Hooting
हार्दिक पांड्या के खिलाफ नारेबाजी पर ईशान किशन का अजीबों-गरीब बयान | Image: IPL

IPL 2024: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने बेशक लगातार पिछले दो मैच जीते हैं, लेकिन हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के लिए ये सीजन अब तक मुश्किलों भरा रहा है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का कप्तान बनाए जाने के बाद से हार्दिक (Hardik) फैंस के निशाने पर हैं। IPL 2024 में मुंबई के अपने शुरुआती तीनों मुकाबले हारने के बाद हार्दिक को लेकर फैंस की नाराजगी विरोध में बदल गई। 

IPL के मौजूदा सीजन में लगभग हर मैच में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के खिलाफ नारेबाजी हुई है। फिर चाहे मुकाबला घर से बाहर हो या मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में। फैंस ने हार्दिक को जमकर खरी-खोटी सुनाई है। इसमें कोई दोराय नहीं है कि फैंस का ऐसा बर्ताव हर खिलाड़ी को विचलित करता है। कोई भी खिलाड़ी इस दौर से गुजरना नहीं चाहता, लेकिन इस बीच हार्दिक के टीम मेट और भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अजीबों-गरीब बयान दिया है। ईशान (Ishan) ने कहा है कि हार्दिक (Hardik) को इन सब में मजा आ रहा होगा। 

'हार्दिक पांड्या को पसंद हैं चुनौतियां'

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ गुरुवार को शानदार जीत के बाद मुंबई इंडियंस के युवा विकेटकीपर ईशान किशन ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उनसे हार्दिक की हूटिंग को लेकर सवाल पूछा गया, जिसमें उन्होंने बड़ी बात बोल दी। ईशान ने कहा कि हार्दिक पांड्या को चुनौतियां पसंद हैं। IPL के इस सीजन में भले ही हार्दिक फैंस के निशाने पर हैं, लेकिन ईशान को यकीन है कि मुंबई इंडियंस के कप्तान को उनका दिल जीतने की चुनौती मे मजा आ रहा है। ईशान ने मीडिया से बातचीत में कहा- 

पांड्या को चैलेंज पसंद है। वो पहले भी इन हालात में रह चुके हैं और अब फिर हैं। वो इसके बारे में बात नहीं करेंगे और ना ही इसे रोकने के लिए कहेंगे। मुझे पता है कि उन्हें इसमें मजा आ रहा होगा। मैं उन्हें पर्सनली जानता हूं। मैंने उसके साथ काफी समय बिताया है। वो चुनौतियों के लिए तैयार हैं, क्योंकि आप फैंस से शिकायत नहीं कर सकते। वो अपनी अपेक्षाओं और राय के साथ आएंगे, लेकिन मुझे पता है कि पांड्या कैसे सोचते हैं। वो खुश होंगे कि लोग ऐसा कर रहे हैं, क्योंकि आने वाले मैचों में वो बल्ले से जवाब देंगे और लोग फिर उन्हें चाहने लगेंगे। 

कोहली ने की हार्दिक की मदद

IPL का मौजूदा सीजन शुरू होने से पहले रोहित शर्मा की जगह मुंबई के कप्तान बने पांड्या की स्टेडियम के अंदर लगातार हूटिंग हो रही है। RCB के खिलाफ गुरुवार को खेले गए मैच में भी यही आलम था, लेकिन वानखेड़े स्टेडियम पर फैंस का एक ग्रुप उनकी हौसलाअफजाई करता दिखा, जिन्हें विराट कोहली ने भी समझाया था। दरअसल जब हार्दिक की हूटिंग हो रही थी तो कोहली ने फैंस से ऐसा न करने के लिए कहा था, जिसके बाद फैंस ने हार्दिक के फेवर में नारेबाजी की। 

हालात बदल जाते हैं- ईशान

ईशान किशन ने कहा कि भारतीय फैंस क्रिकेटर की मेहनत को सराहते हैं, चाहे उनके बारे में निजी राय कुछ भी हो। उन्होंने कहा कि लोग आपकी मेहनत समझते हैं। कई बार दर्शक कुछ कठोर हो जाते हैं, लेकिन फिर अगर आप अच्छा खेलने लगें या ये जताएं कि इससे आप पर फर्क नहनीं पड़ रहा तो हालात बदल जाते हैं। आज नहीं तो कल, कल नहीं तो परसो। 

बता दें कि मुंबई इंडियंस को अब अपना अगला मुकाबला 14 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना है। 

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा खेलेंगे 2027 World Cup या ले लेंगे संन्यास? हिटमैन ने दे दिया जवाब

Updated 20:24 IST, April 12th 2024