sb.scorecardresearch

Published 07:07 IST, May 12th 2024

मुंबई इंडियंस का पंगा कहीं भारत को ना पड़ जाए महंगा! रोहित-हार्दिक के कारण क्यों परेशान फैंस?

प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हार्दिक पांड्या की टीम इज्जत बचाने में भी नाकाम हो रही है। शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 18 रन से हरा दिया।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
rohit sharma and hardik pandya
रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या | Image: IPL/BCCI

IPL 2024 Mumbai Indians: आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के हालात बद से बदतर होते जा रही है। प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हार्दिक पांड्या की टीम इज्जत बचाने में भी नाकाम हो रही है। शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 18 रन से हरा दिया। इसके साथ ही KKR प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई।

आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का हाल बेहाल है, लेकिन भारतीय क्रिकेट फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल ये है कि स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को हुआ क्या है? जी हां, IPL 2024 के बाद टी20 वर्ल्ड कप होना है। इस लिहाज से देखें तो रोहित और हार्दिक का हालिया फॉर्म फैंस को परेशान कर रहा है।

रोहित-हार्दिक बढ़ा रहे टेंशन

आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के लचर प्रदर्शन के पीछे रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या का फॉर्म भी है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शतक को छोड़ दें तो हिटमैन ने फैंस को काफी निराश किया है। KKR के खिलाफ मुकाबले में भी वो बिल्कुल रंग में नहीं दिखे। हिटमैन ने 24 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 19 रन बना पाए। परेशान करने वाली बात ये है कि वो तेज गेंदबाज और स्पिनर्स दोनों के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं। पिछले 6 मैचों की बात करें तो रोहित ने 58 गेंदों का सामना किया है और महज 53 रन बनाए हैं।

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी निराशाजनक प्रदर्शन किया है। एक तरफ उनकी कप्तानी की आलोचना हो रही है और दूसरी ओर उनका बल्ला भी बिल्कुल खामोश है। KKR के खिलाफ मैच में वो जिस समय बल्लेबाजी करने आए, उम्मीद थी कि वहां से वो मुकाबला खींच लेंगे। लेकिन वो सिर्फ 2 रन बनाकर चलते बने। हार्दिक ने अब तक इस सीजन में खेले गए 12 मैचों में 18.18 की औसत से खेलते हुए सिर्फ 200 रन बनाए हैं।

पांच बार की चैंपियन टीम इस सीजन जिस तरह का खेल दिखा रही है उसे देख फैंस हैरान हैं। वहीं, भारतीय फैंस को इस बात की टेंशन ज्यादा है कि टी20 वर्ल्ड कप को शुरू होने में अब 20 दिन का समय बाकी है और रोहित-हार्दिक का फॉर्म बेहद खराब है। दोनों टीम इंडिया के अहम कड़ी हैं। रोहित शर्मा बतौर ओपनर और हार्दिक पांड्या आखिरी ओवरों में मैच का रंग बदल सकते हैं, लेकिन फिलहाल वो जिस फॉर्म से गुजर रहे हैं उससे उनके चेहरे का रंग उड़ा हुआ है। 

इसे भी पढ़ें: IPL 2024: इंग्लैंड के बाद अब इन देशों ने दिया आईपीएल टीमों को झटका, कैसे बिगाड़ा खेल?


 

Updated 07:07 IST, May 12th 2024