sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 19:41 IST, May 27th 2024

KKR के IPL चैंपियन बनने के बाद हेडन ने इन दो खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ, क्या कहा?

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने KKR के IPL 2024 चैंपियन बनने के बाद दो खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की।

Follow: Google News Icon
  • share
Mathew Hayden Praises Starc and Naraya After KKR Win IPL 2024
KKR के IPL खिताब जीतने के बाद मैथ्यू हेडन ने दो खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की | Image: BCCI

IPL 2024: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने IPL फाइनल में अभिषेक शर्मा को मिचेल स्टार्क की शरीर से बाहर की तरफ स्विंग होती गेंद को IPL की सर्वश्रेष्ठ गेंद करार दिया है, जबकि सुनील नारायण को चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बताया।

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की अगुआई में KKR ने रविवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में सनराइर्ज हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 8 विकेट से हराकर तीसरी बार IPL खिताब जीता।

KKR की जीत के बाद क्या बोले हेडन? 

हेडन ने IPL ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा- 

अभिषेक शर्मा को फेंकी गेंद जैसे ही मिचेल स्टार्क के हाथ से निकली तो काम खत्म हो गया। उसकी नियति IPL की सर्वश्रेष्ठ गेंद की थी। एक बेहद शानदार गेंद जो उस समय बेहद महत्वपूर्ण थी।

केविन पीटरसन ने भी सराहा

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने कहा कि IPL के अंत में स्टार्क की कलाई की स्थिति सही रखते हुए अतिरिक्त गति हासिल करने की क्षमता और नारायण की ऑलराउंड क्षमता से केकेआर को मजबूती मिली। पीटरसन ने कहा- 

मिचेल स्टार्क सीजन में ज्यादातर समय 136-137 किमी प्रति घंटा की औसत रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे थे, लेकिन पिछले दो हफ्ते में उन्होंने 140 किमी प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी की। वो तेज गति से गेंदबाजी कर रहे हैं। हमने उन्हें इस टूर्नामेंट के शुरुआती 7 या 8 हफ्तों में कभी गेंद को स्विंग कराते हुए नहीं देखा, लेकिन आखिरी कुछ हफ्तों में उन्होंने अपनी कलाई की स्थिति ठीक की और गेंद को स्विंग कराना शुरू किया।

पीटरसन ने नारायण की भी सराहना करते हुए कहा कि KKR के इस अनुभवी खिलाड़ी ने अपने आलोचकों को सही जवाब दिया। उन्होंने कहा- 

टूर्नामेंट की शुरुआत में मैं उनके सबसे मुखर आलोचकों में से एक था और कह रहा था कि प्रदर्शन में निरंतरता की कमी के कारण शीर्ष क्रम में मुझे सुनील नारायण पसंद नहीं हैं, हालांकि इस सीजन उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने एक बल्लेबाज की तरह सोचा, एक बल्लेबाज की तरह बल्लेबाजी की और एक बल्लेबाज की तरह रन बनाए।

वहीं भारत के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने इस बीच श्रेय KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर, कोचिंग स्टाफ और टीम की घरेलू प्रतिभाओं को दिया।

ये भी पढ़ें- T20 World Cup से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम में खिलाड़ियों का टोटा, कोचों को खिलाने की क्यों आई नौबत?
 

अपडेटेड 19:49 IST, May 27th 2024