पब्लिश्ड 08:59 IST, March 30th 2024
हार्दिक ने मलिंगा को दिया धक्का! 'बेबी मलिंगा' ने LIVE मैच में छूए धोनी के पैर, जानें वीडियो का सच
Viral Video of IPL: सोशल मीडिया पर मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की दो अलग-अलग वीडियो आग की तरह फैल रही है। दोनों वीडियो में कितनी सच्चाई है, आइए जानें।
IPL 2024: आईपीएल 2024 में अब तक 10 मुकाबले हो चुके हैं। पांच बार खिताब पर कब्जा करने वाली दो टीमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की स्थिति फिलहाल बिल्कुल जुदा है। दिलचस्प बात ये है कि दोनों फ्रेंचाईजी ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले कप्तान बदलने का फैसला किया था। MI ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तानी का जिम्मा देकर सबको हैरान किया, वहीं CSK के दिग्गज एमएस धोनी (MS Dhoni) ने खुद युवा ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान बनाने का फैसला किया।
इस बीच सोशल मीडिया पर मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की दो अलग-अलग वीडियो आग की तरह फैल रही है। एक वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि MI के नए कप्तान हार्दिक पांड्या सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबला हारने के बाद इतने गुस्से में थे कि उन्होंने टीम के गेंदबाजी कोच और महान गेंदबाज रहे लसिथ मलिंगा को धक्का दे दिया। वहीं दूसरे वीडियो में दावा किया जा रहा है कि CSK के युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना, जिन्हें 'बेबी मलिंगा' भी कहा जाता है उन्होंने लाइव मैच के दौरान एमएस धोनी के पैर छूए। दोनों वीडियो को शेयर कर फैंस जो दावा कर रहे हैं उसमें कितनी सच्चाई है? आइए जानते हैं।
पथिराना ने छूए धोनी के पैर?
ये वीडियो चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच हुए मैच का है। ये मुकाबला चेपॉक स्टेडियम में खेला गया था जहां CSK ने शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम को 63 रनों से रौंद दिया था। मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ जिसमें ऐसा लग रहा है कि 'बेबी मलिंगा' यानि मथीशा पथिराना स्टार खिलाड़ी एमएस धोनी के पैर छु रहे हैं।
हालांकि, जब इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर दूसरे ऐंगल से दिखाया गया तो दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। सच ये है कि युवा गेंदबाज मथीशा पथिराना धोनी के पास गए जरूर थे और झुके भी थे, लेकिन उन्होंने माही के पैर नहीं छूए बल्कि अपना बॉलिंग मार्कर उठा रहे हैं। इसके बाद धोनी उन्हें हाथ से इशारा कर फील्डिंग के बारे में समझाते दिखे।
हार्दिक ने मलिंगा को दिया धक्का?
एमएस धोनी और मथीशा पथिराना के वीडियो का सच तो बिल्कुल साफ हो गया, लेकिन मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पांड्या का जो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है उसके बारे में सच बताना आसान नहीं है। वीडियो में देख सकते हैं कि हार्दिक मैच के बाद खिलाड़ियों से हाथ मिलाते वक्त थोड़े परेशान लग रहे हैं।
इस बीच जब उनका सामना लसिथ मलिंगा से हुआ तो वो तेजी से हाथ झटकते दिखे। हालांकि, वीडियो देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि हार्दिक पांड्या ने मलिंगा को धक्का दिया है, लेकिन सच में ऐसा हुआ है ये कह पाना मुश्किल है।
अपडेटेड 08:59 IST, March 30th 2024