sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 22:41 IST, March 24th 2024

'मुझे नहीं लगता कि…', IPL 2024 के पहले मैच में हार के बाद बोले LSG कप्तान केएल राहुल

लखनऊ सुपर जायंट्स ने IPL 2024 के अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स से हार के बाद प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पावरप्ले का जिक्र करते हुए सभी टीमों की बात की है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
LSG Captain KL Rahul After Loss in IPL 2024 1st Match
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल पहले मैच में हार के बाद | Image: IPL
Advertisement

IPL 2024: विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की IPL 2024 में खराब शुरुआत हुई है। घर से बाहर खेले गए मुकाबले में LSG को हार का सामना करना पड़ा है। लखनऊ को राजस्थान रॉयल्स ने 20 रन से हराया है। 

IPL 2024 के पहले मैच में हार के बाद LSG के कप्तान केएल राहुल ने प्रतिक्रिया दी है। उनका मानना है कि पावरप्ले में किसी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। केएल राहुल हालांकि इस हार से ज्यादा परेशान नहीं हैं, लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि अब तक पहले हफ्ते में कोई टीम पावरप्ले में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी है।

बता दें कि IPL के 2024 सीजन में हर ओवर में दो बाउंसर का नया नियम लागू किया गया है। लखनऊ सुपर जाइंट्स ने आज अपने पहले मैच में शुरुआती 6 ओवर में 47 रन पर 3 विकेट गंवाए, जबकि राजस्थान रॉयल्स ने पहले 6 ओवर यानि पहले पावरप्ले में दो विकेट पर 54 रन बनाए। देवदत्त पड्डिकल और राहुल को ट्रेंट बोल्ट की गेंद हेलमेट पर लगने के बाद कनेक्शन प्रोटोकॉल से गुजरना पड़ा था।

केएल राहुल ने क्या कहा?

राहुल का मानना है कि ये पहला ही मैच है और वो बहुत ज्यादा विश्लेषण नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने कहा- 

पावरप्ले हर टीम के लिए अहम है और मुझे नहीं लगता कि किसी टीम ने अभी तक इसमें अच्छा प्रदर्शन किया है। मोहसिन पहले सीजन में पावरप्ले में हमारे प्रमुख गेंदबाज थे, लेकिन पिछले सीजन वो पूरी तरह फिट नहीं थे। उन्हें वापसी करता देखकर अच्छा लगा। नवीन भी अहम गेंदबाज हैं। 

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि इस विकेट पर 194 रन बड़ा लक्ष्य नहीं था। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि लक्ष्य बड़ा था। उनकी टीम ने टुकड़ों में अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन कुछ गलतियां भी की। वो गलतियों से सबक लेकर आगे खेलेंगे। 

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के इस दिग्गज क्रिकेटर ने बदला संन्यास का फैसला, T20 WC के लिए रहेगा उपलब्ध

22:41 IST, March 24th 2024