Published 22:27 IST, April 2nd 2024
IPL 2024: ‘स्टार्क का लय में लौटना बस…’ KKR के बॉलिंग कोच ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पर बोल दी बड़ी बात
कोलकाता नाइट राइडर्स IPL 2024 के शुरुआती दोनों मैच जीतने के बाद भी चिंतित है, क्योंकि उसका मेन बॉलर मिचेल स्टार्क आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं।
Bharat Arun Comment on Starc Form: दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की IPL 2024 की धांसू शुरुआत हुई है। KKR ने अपने पहले दोनों मैचों में जीत हासिल की है और वो 4 अंकों के साथ इस वक्त प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है, लेकिन टीम के लिए उसका मेन बॉलर मिचेल स्टार्क का फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है।
IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी स्टार्क ने सीजन में अब दो मैच खेले हैं और दोनों में जमकर रन लुटाए हैं और एक भी विकेट नहीं लिया है। वो IPL में अब तक अपनी बड़ी कीमत के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने उनका सपोर्ट किया है।
स्टार्क के फॉर्म पर बॉलिंग कोच का बयान
भरत अरुण ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले से पहले मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज का समर्थन करते हुए कहा कि ये सिर्फ समय की बात और वो जल्द ही लय हासिल कर लेंगे। वो संभवत: दुनिया के सबसे अनुभवी गेंदबाजों में से एक हैं। वो ऐसे गेंदबाज भी हैं, जो परिस्थितियों को समझते हैं और उसके अनुसार खुद को अच्छी तरह से ढाल लेते हैं। मुझे लगता है कि आप आगामी मैचों में उनका अलग रूप देखेंगे।
बता दें कि IPL 2024 के पहले दो मैचों में स्टार्क ने 8 ओवरों में बिना किसी सफलता के 100 रन लुटाए हैं। स्टार्क ने IPL में 9 साल बाद वापसी की है। KKR ने मिनी ऑक्शन में स्टार्क के लिए 24.75 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड राशि खर्च की थी। अरुण से जब पूछा गया कि उनकी स्टार्क से क्या बात हुई है तो उन्होंने चुटिले अंदाज में कहा कि ये उनकी बड़ी रकम के बारे में नहीं था।
Updated 22:27 IST, April 2nd 2024