sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 22:30 IST, May 26th 2024

IPL 2024 की चैंपियन बनी KKR, सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर जीता तीसरा खिताब

श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स IPL 2024 की विजेता बनी है। KKR ने SRH को हराकर अपना तीसरा IPL खिताब जीता है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
KKR Won IPL 2024 Title
SRH को हराकर IPL 2024 की चैंपियन बनी KKR | Image: IPL

IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2024 सीजन की चैंपियन बनी है। KKR ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में रविवार को खेले गए फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर अपना तीसरा IPL खिताब जीता है। 

सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उसके बल्लेबाजों ने निराश किया। KKR ने घातक गेंदबाजी के दम पर SRH को 18.3 ओवर में 113 रन पर ही ढेर कर दिया। जवाब में 10.3 ओवर में 114 रन बनाकर मैच जीता और IPL 2024 खिताब अपने नाम किया। 

एकतरफा अंदाज में हराया

KKR और SRH इस सीजन की सबसे बढ़िया टीमें थीं और इस लिहाज से सभी को कांटे के फाइनल की उम्मीद थी, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स इस चीज में इंटरेस्टेड नजर आई और सनराइजर्स हैदराबाद को एकतरफा अंदाज में हराकर IPL खिताब जीता। KKR की तरफ से गेंदबाजी में आंद्रे रसल ने 3, मिचेल स्टार्क और हर्षित राणा ने 2-2 और वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण ने 1-1 विकेट लिया, जबकि बल्लेबाजी में एक बार फिर वेंकटेश अय्यर ने बाजुओं का दम दिखाया। इस बड़े मुकाबले में वेंकटेश अय्यर ने 26 गेंदों पर 4 चौकों और 3 छक्कों की बदौलत 52 रन की धांसू पारी खेली। वहीं रहमनुल्लाह गुरबाज ने 32 गेंदों पर 39 रन बनाए, जिसके चलते KKR ने महज 10.3 ओवर में 114 रन का टारगेट चेज करते हुए IPL की चमचमाती ट्रॉफी कब्जे में की। 

IPL की तीसरी सबसे सफल टीम KKR 

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स IPL की तीसरी सबसे सफल टीम बन गई है। CSK और MI ने जहां 5-5 बार तो वहीं KKR ने तीसरी बार IPL खिताब जीता है। बता दें कि इससे पहले KKR गौतम गंभीर की कप्तानी में 2012 और 2014 में IPL चैंपियन बनी थी और अब 2024 में गौतम गंभीर की मेंटॉरशिप में टीम एक बार IPL विजेता बनी है। 

ये भी पढ़ें- तो क्या पंत से ब्रेकअप के बाद उर्वशी को नहीं रहा क्रिकेट में इंटरेस्ट? IPL फाइनल को लेकर अनजान,VIDEO

अपडेटेड 23:16 IST, May 26th 2024