sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 17:50 IST, March 24th 2024

IPL 2024: 24.75 करोड़ का दाम, धेले का काम; सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क की जमकर बनी रेल

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रोमांच जीत दर्ज की, लेकिन मिचेल स्टार्क की जमकर रेल बनी।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
KKR Bowler Mitchell Starc
IPL फेंचाइजी KKR के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क | Image: IPL
Advertisement

IPL 2024: क्रिकेट फैंस इस समय दुनिया के सबसे T20 लीग क्रिकेट टूर्नामेंट IPL का मजा ले रहे हैं। 22 मार्च को शुरु हुए इस टूर्नामेंट में शनिवार को जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में KKR (कोलकाता नाइट रार्डस) और SRH (सनराइजर्स हैदराबाद) के बीच शानदार मुकाबला खेला गया। 

दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर करने वाला ये रोमांचक मैच बेशक कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता, लेकिन उसके दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को काफी शर्मिंदा होना पड़ा। आखिरी ओवर की आखिरी गेंद तक गए इस मैच में KKR ने SRH को 4 रन से हराया, लेकिन मिचेल स्टार्क की जमकर फजीहत हुई। IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी दरअसल स्टार्क मैच में सबसे महंगे साबित हुए। 

क्लासेन ने लगाई स्टार्क की क्लास

ईडन गार्डन्स में शनिवार, 23 मार्च को IPL 2024 के तीसरे मैच में फैंस को काफी रोमांच देखने को मिला। आंद्रे रसेल की तूफानी पारी के दम पर KKR ने 20 ओवर में 208 रन का विशाल स्कोर बनाया। एक वक्त पर सनराइजर्स हैदराबाद ये मैच हारता हुआ दिख रहा था, लेकिन क्लासेन ने ऐसी तबाही मचाई कि पासा ही पलट कर रख दिया। SRH को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 39 रन चाहिए थे। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 19वें ओवर में स्टार्क को 26 रन ठोक दिए। 

क्लासेन ने स्टार्क को जड़े 3 छक्के

हेनरिक क्लासेन ने 19वें ओवर में मिचेल स्टार्क को 3 झन्नाटेदार छक्के जड़े। क्लासेन ने स्टार्क को पहली गेंद से ही आड़े हाथों लिया। पहली गेंद पर छक्का लगा, फिर दूसरी गेंद डॉट रही। अगली बॉल वाइड रही, जबकि तीसरी और चौथी गेंद पर क्लासेन ने फिर जबरदस्त छक्के जड़े। पांचवीं गेंद पर उन्होंने सिंगर लिया और फिर छठी और आखिरी गेंद पर शाहबाज अहमद ने सिक्स जड़ दिया। इस तरह स्टार्क के इस ओवर में 26 रन आए और हैदराबाद को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रन चाहिए थे, लेकिन वो 4 रन से हार गई। 

बता दें कि स्टार्क IPL इतिहास के सबसे महंंगे खिलाड़ी हैं। KKR ने उन्हें 24.75 करोड़ रुपए की मोटी रकम के साथ खरीदा है, लेकिन वो शुरुआती मैच में किफायती नहीं रहे। 

ये भी पढ़ें- SRH के खिलाफ आखिरी ओवर में बढ़ गई थी श्रेयस अय्यर की धड़कन! जीत के बाद दिया ये बयान

17:50 IST, March 24th 2024