पब्लिश्ड 16:03 IST, May 23rd 2024
'अगर कोहली को IPL जीतना है तो...', रोनाल्डो-मेस्सी का जिक्र कर पीटरसन ने विराट को दी बड़ी सलाह
RCB का एक और IPL सीजन बिना खिताब के निकला है। राजस्थान से हारकर RCB IPL से बाहर हुई तो पीटरसन ने विराट कोहली को बड़ी सलाह दे डाली।
IPL 2024: वक्त बदला, अंदाज बदला, सब कुछ बदला, लेकिन नहीं बदला तो RCB की किस्मत। IPL का एक और सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए निराशाजनक रहा है। शुरुआती 8 मैचों में 7 मैच हारने के बाद आखिरी 6 मैचों में लगातार जीत के साथ प्लेऑफ में जगह बनाने वाली RCB ने एक बार फिर एलिमिनेटर में दम तोड़ दिया।
पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्ग्ज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की मौजूदगी वाली RCB ने बुधवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबला खेला। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में हुए इस मुकाबले में संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने जीत दर्ज की और RCB की उम्मीदों और सपनों को तोड़ दिया। राजस्थान ने RCB को 4 विकेट से हराया।
एलिमिनेटर में हार के साथ IPL से बाहर होने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) बेहद निराश नजर आए। उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं, जो फैंस को इमोशनल कर रहे हैं, जबकि दिग्गज क्रिकेटर्स अपनी-अपनी राय रख रहे हैं।
RCB के बाहर होने पर पीटरसन की कोहली को सलाह
RCB के IPL 2024 सीजन से बाहर होते ही इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और IPL में कमेंट्री कर रहे केविन पीटरसन ने विराट कोहली को बड़ी सलाह दी। पीटरसन ने मैच के बाद बातचीत के दौरान विराट कोहली को RCB को छोड़ने और किसी अन्य फ्रेंचाइजी के लिए खेलने का सुझाव दिया।
पीटरसन ने कहा-
अगर विराट कोहली को IPL जीतना है तो उन्हें RCB का साथ छोड़ना होगा और दूसरी टीम के लिए खेलना होगा।
इस दौरान पीटरसन ने रोनाल्डो और मेस्सी जैसे दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा-
बाकी स्पोर्ट्स में खेल के महान खिलाड़ियों ने गौरव की तलाश करने में टीमें छोड़ दीं।
बता दें कि विराट कोहली IPL के पहले सीजन यानि 2008 से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का हिस्सा हैं। उन्होंने कई सालों तक RCB की कप्तानी भी की है, लेकिन वो RCB के लिए एक भी IPL खिताब नहीं जीत पाए हैं। इस सीजन जब RCB ने लगातार 6 मैच जीतकर IPL प्लेऑफ में जगह बनाई तो RCB के IPL जीतने के चर्चे जोरों पर थे, लेकिन राजस्थान रॉयल्स से एलिमिनेटर हारकर RCB का एक बार फिर IPL जीतने का सपना टूट गया।
अपडेटेड 16:15 IST, May 23rd 2024