sb.scorecardresearch

Published 22:11 IST, March 24th 2024

IPL 2024: बुमराह की घातक गेंदबाजी ने रोकी टाइटंस की रफ्तार, मुंबई ने गुजरात को 168 के स्कोर पर रोका

जसप्रीत बुमराह की खतरनाक गेंदबाजी के आगे गुजरात टाइटंस 20 ओवर में 168 के स्कोर पर सिमट गई है। बुमराह ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए हैं।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
Jasprit Bumrah Lethal Bowling Against Gujarat Titans
बुमराह की गुजरात टाइटंस के खिलाफ कातिलाना गेंदबाजी | Image: IPL

IPL 2024: भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने दुनिया की सबसे लोकप्रिय T20 लीग IPL 2024 सीजन के अपने पहले ही मुकाबले कोहराम मचाया है। मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे बुमराह ने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से गुजरात टाइटंस की रफ्तार पर ऐसा ब्रेकर लगाया कि वो आगे ही नहीं बढ़ पाया। 

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सुपर संडे के दूसरे मुकाबले में 5 बार की IPL चैंपियन मुंबई इंडियंस और 1 बार की विजेता गुजरात टाइटंस आमने-सामने है। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपनी पिछली फ्रेंचाइजी के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इतना ही नहीं हार्दिक पारी का पहला ओवर करने खुद आ गए, लेकिन उन्हें जमकर मार पड़ी। उन्होंने अपने पहले ही ओवर में 11 रन लुटा दिए। गुजरात ने यहां से अच्छी लय पकड़ी, हालांकि फिर मोर्चा संभाला जसप्रीत बुमराह ने और टाइटंस की रफ्तार पर ऐसा ब्रेकर लगाया कि उसकी गाड़ी को जाम कर दिया। 

कातिलाना यॉर्कर से साहा को चलता किया

बल्ले के साथ अच्छे टच में दिख रहे ऋद्धिमान साहा बुमराह के पहले शिकार बने। बुमराह ने कातिलाना यॉर्कर के साथ साहा की गिल्लियां उखाड़ फेंकी, जिसके लिए वो जाने जाते हैं। बुमराह की इस गेंद का साहा के पास कोई जवाब नहीं था। बुमराह का अगला शिकार इनफॉर्म साई सुदर्शन बने। बुमराह ने उनका विकेट तब चटकाया, जब वो 45 रन पर खेल रहे थे। बुमराह ने न केवल सुदर्शन को आउट किया, बल्कि गुजरात की बड़ा स्कोर बनाने की उम्मीद को भी तोड़ दिया। बुमराह ने 4 ओवर डाले और चारों असरदार डाले। बुमराह ने 4 ओवर में महज 14 रन देकर 3 विकेट चटकाए और उनका तीसरा विकेट किलर मिलर रहे। डेविड मिलर को बुमराह ने 12 के स्कोर पर आउट कर पवेलियन भेजा। बुमराह की इस खतरनाक गेंदबाजी के चलते गुजरात 20 ओवर में 168 रन ही बना पाया। 

मुंबई इंडियंस 169 का लक्ष्य पीछा कर रही है। उसने अपने 2 विकेट गंवा दिए हैं। फिलहाल रोहित शर्मा और डेवाल्ड ब्रेविस क्रीज पर हैं। 

ये भी पढ़ें- रऊफ में इतना खौफ, गलती के बाद PCB को लिखित में भेजा माफीनामा; मिली बड़ी राहत

Updated 22:11 IST, March 24th 2024