Published 16:37 IST, April 10th 2024
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले इस बात पर अड़ीं टीमें, क्या होगा BCCI का रुख?
IPL 2024 के रोमांच के बीच 2025 सीजन के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन के चर्चे जोरों पर हैं, लेकिन IPL फ्रेंचाइजियां मेगा ऑक्शन से पहले एक बात पर अड़ गईं हैं।
Advertisement
IPL 2024: दुनिया की सबसे लोकप्रिय T20 लीग IPL का जुनून फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अगले सीजन की तैयारी में जुट गया है। IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए BCCI ने काम शुरू कर दिया है, लेकिन मेगा ऑक्शन से पहले IPL टीमें एक बात पर अड़ गई हैं। अब देखना ये है कि BCCI का इस पर क्या रुख रहता है।
BCCI ने IPL 2024 के रोमांच के बीच सभी टीमों के मालिकों के साथ मीटिंग रखी थी, जो अब स्थगित कर दी गई है। दरअसल इस बैठक का मेन मुद्दा IPL 2025 का मेगा ऑक्शन और खिलाड़ियों की रिटेंशन पॉलिसी है। BCCI ने IPL की सभी 10 टीमों के मालिकों को 16 अप्रैल को अहमदाबाद में अनौपचारिक बैठक के लिए आमंत्रित किया था। बता दें कि 16 अप्रैल को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबले के इतर ये बैठक होने वाली थी, लेकिन इस मैच को रिशेड्यूल कर दिया गया है, इसलिए मीटिंग को भी स्थगित कर दिया गया है।
8 खिलाड़ियों के रिटेंशन पर अड़ीं IPL टीमें
BCCI और IPL फ्रेंचाइजियों के मालिकों के बीच मीटिंग स्थगित होने के बीच ये खबरें आ रही हैं कि सभी टीमें रिटेन प्लेयर्स की संख्या बढ़ाने पर जोर दे रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि फ्रेंजाइजी मालिक टीम में अधिकतम 8 खिलाड़ियों को रिटेन करने पर अड़ गए हैं। इस बात ने BCCI को सोचने पर मजबूर कर दिया है। फ्रेंचाइजी मालिकों के साथ बैठक में इस बार पर चर्चा की जा सकती है। इसके अलावा टीमों ने ऑक्शन पर्स यानि नीलामी राशि बढ़ाने की भी बात कर रही हैं। मौजूदा समय में मेगा ऑक्शन में हर टीम के पास नीलामी के लिए 90 करोड़ रुपए रहते हैं। फ्रेंचाइजियां इसे 90 से बढ़ाकर 100 करोड़ करना चाहती हैं।
ऐसी है मौजूदा रिटेंशन पॉलिसी
मौजूदा रिटेंशन पॉलिसी की बात करें तो टीमों को हर मेगा ऑक्शन से पहले चार खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखने की अनुमति है, जबकि एक खिलाड़ी को राइट टू मैच कार्ड के साथ जोड़ा जा सकता है। किसी भी टीम को अधिकतम 2 विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन करने की इजाजत है। यानि कुल मिलाकर फ्रेंचाइजियां फिलहाल 5 खिलाड़ियों को बना कर रख सकती हैं, लेकिन IPL 2025 मेगा ऑक्शन के लिए 8 खिलाड़ियों के रिटेंशन पर जोर दिया जा रहा है। मेगा ऑक्शन यानि बड़ी नीलामी का आयोजन हर 3 साल में एक बार होता है। अगला मेगा ऑक्शन IPL 2025 सीजन से पहले आयोजित किया जाएगा। साल के अंत में दुबई में मेगा ऑक्शन हो सकता है।
16:35 IST, April 10th 2024