Published 23:33 IST, November 1st 2024
IPL 2025 में KKR को मिलेगा नया होम ग्राउंड! ईडन गार्डन्स के बाद यहां हो सकते हैं घरेलू मैच
त्रिपुरा के नरसिंहगढ में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम 2025 IPL सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का दूसरा घरेलू मैदान हो सकता है।
IPL 2025: त्रिपुरा के नरसिंहगढ में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम 2025 IPL सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का दूसरा घरेलू मैदान हो सकता है चूंकि कोलकाता के ईडन गार्डन में बड़े पैमाने पर नवीनीकरण का काम शुरू होने वाला है।
नरसिंहगढ स्टेडियम का निर्माण 2017 में शुरू हुआ, जिसकी लागत 185 करोड़ रुपए है, लेकिन अभी तक स्टेडियम तैयार नहीं हो सका है। त्रिपुरा क्रिकेट संघ के सचिव सुब्रत डे ने पीटीआई से कहा-
IPL अध्यक्ष अरुण कुमार धूमल ने हाल ही में स्टेडियम का दौरा किया था। उन्होंने कहा कि अगर फरवरी तक स्टेडियम तैयार हो जाता है तो ये KKR का दूसरा घरेलू मैदान हो सकता है। हमारे पास IPL मैचों की मेजबानी का सुनहरा मौका है, लिहाजा हमने मशहूर कंस्ट्रक्शन एजेंसी को काम फरवरी 2025 तक पूरा करने के लिए कहा है।
KKR की रिटेंशन लिस्ट
बता दें कि मौजूदा IPL चैंपियन KKR ने मेगा ऑक्शन से पहले अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 के 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है, जिसमें रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, सुनील नारायण, हर्षिक राणा, रमनदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती का नाम शामिल है।
ये भी पढ़ें- IPL Retention: IPS अफसर के बेटे की चमकी किस्मत, गलती से टीम में हुआ शामिल; अब करोड़ों में हुआ रिटेन
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 23:36 IST, November 1st 2024