sb.scorecardresearch

Published 20:35 IST, May 14th 2024

1 टिकट कंफर्म, 6 टीमों में से अब 3 कौन मारेगी बाजी? IPL 2024 Playoffs में एंट्री का पूरा समीकरण

प्लेऑफ में चार टीमें पहुंचती हैं। जिनमें से पहला स्थान केकेआर ने 19 अंको के साथ पक्का कर लिया है। प्लेऑफ में 3 जगहों के लिए 6 टीमों में हो रही कांटे की टक्कर।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
IPL Playoff Equation
IPL Playoff Equation | Image: BCCI

IPL 2024 Playoff Scenario: आईपीएल 2024 के लीग मुकाबले अपने अंतिम चरण में चल रहे हैं। आईपीएल 2024 के 63 मुकाबले खत्म होने के बाद श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइजर्स ही एक टीम है जो प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर पाई है। आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए रेस में 6 टीमें हैं लेकिन जगह सिर्फ तीन टीमों के लिए ही खाली है।

प्लेऑफ में चार टीमें पहुंचती हैं। जिनमें से पहला स्थान केकेआर ने 19 अंको के साथ पक्का कर लिया है। वहीं मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस वो टीमें है जो आईपीएल 2024 से पहले ही बाहर हो चुकी हैं। अब आइए जानते हैं कि प्लेऑफ की तीन जगहों के लिए किन 6 टीमों में कांटे की टक्कर हो रही है?

1-  राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)

आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स ने भले अपने पिछले तीन मुकाबलों में लागातर हार का सामना किया हो लेकिन उससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने लगातार जीत भी हासिल की है। राजस्थान रॉयल्स को प्लेऑफ में जगह पक्का करने के लिए बस एक मुकाबले में जीत की जरूरत है। संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स पॉइंट टेबल पर 12 मुकाबले खेलकर 8 में जीत और चार में हार का सामना करके 16 अंक और +0.349 नेट रनरेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं। राजस्थान रॉयल्स के पास दो मुकाबले और हैं (पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ) जिनमें से किसी एक भी मैच में अगर राजस्थान ने जीत हासिल कर ली तो वो प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगी क्योंकि टीम का नेट रनरेट काफी अच्छा है।

राजस्थान रॉयल्स: BCCI

2- चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)

IPL 2024 में पॉइंट टेबल पर तीसरे स्थान पर मौजूद ऋतुराज गायकवाड़ की चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है। सीएसके 13 मुकाबलों में 7 जीत और 6 हार का सामना करके 14 अंको और +0.528 नेट रनरेट के साथ पॉइंट टेबल पर तीसरे स्थान पर है। सीएसके इस लीग में दूसरी टीम है जिसका बेस्ट नेट रनरेट है। कोलकाता नाइट राइजर्स का नेट रनरेट +1.428 है। चेन्नई के पास लीग मैच का एक मैच बचा है जो आरसीबी के खिलाफ 18 मई को खेला जाना है। ये मुकाबला सीएसके के साथ आरसीबी के लिए भी काफी अहम होने वाला है।

चेन्नई सुपर किंग्स: BCCI 

3- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru)

आईपीएल 2024 में आरसीबी टीम ने लीग के फर्स्ट हाफ में बेहद शर्मनाक प्रदर्शन किया लेकिन उसके बाद से टीम ने शानदार कमबैक करते हुए सीजन में लगातार पांच जीत हासिल की। आरसीबी की टीम 13 मुकाबलों में 6 जीत 7 हार का सामना करते हुए 12 अंको और +0.387 नेट रनरेट के साथ पॉइंट टेबल पर पांचवें स्थान पर है। आसीबी को प्लेऑफ में जगह बनानी हो तो उसे सीएसके को कम से कम 18 रन से हराना होगा (यदि आरसीबी 200 रन बनाए)।अगर आरसीबी की टीम बाद में बैटिंग करती है तो उसे 18.1 ओवर में लक्ष्य हासिल करना होगा। इसके साथ ही आरसीबी को लखनऊ और बाकि सारी टीमों की हार-जीत से भी समीकरण बैठाना होगा। आरसीबी का अगला मुकाबला सीएसके से 18 मई को होने वाला है।  

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: BCCI 

4- सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)

पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन में शानदार खेल दिखाया। टीम बल्लेबाजों ने हर टीम के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। सनराइजर्स हैदराबाद ने 12 मुकाबले में 7 में जीत 5 में हार का सामना करते हुए 14 अंको और +0.406 नेट रनरेट के साथ पॉइंट टेबल पर अभी तक चौथा स्थान पक्का किया है। हालांकि अभी एसआरएच के सामने दो मुकाबले हैं (गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स)। अगर हैदराबाद को प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करनी है तो उन्हें कम से कम अपना एक मुकाबला जीतना होगी। और अगर हैदराबाद अपना दोनों मुकाबला जीत जाती है तो वो प्लेऑफ की टॉप-2 टीम में से एक हो सकती है।

सनराइजर्स हैदराबाद: BCCI


5- लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants)

केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के लिए ये सीजन काफी उतार-चड़ाव वाला रहा। लखनऊ 12 मुकाबलों में 6 जीत 6 हार केसाथ पॉइंट टेबल पर -0.769 नेट रनरेट के साथ सातवें स्थान पर है। लखनऊ का आज दिल्ली कैपिटल्स के साथ मुकाबला है। अगर लखनऊ ये मुकाबला जीत जाती है तो 14 अंको के साथ लखनऊ प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी लेकिन टीम को अपने नेट रनरेट पर काम करना होगा यानी आज लखनऊ को दिल्ली को बड़े अंतर से हराने की जरुरत है साथ ही साथ अगला मुकाबला जो कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ है उसे भी अच्छे तरीके से जीतना होगा।

लखनऊ सुपर जायंट्स : BCCI 

6- दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)

IPL 2024 में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली  दिल्ली कैपिटल्स आज लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला खेल रही है। टीम ने अगर इस मुकाबले में जीत हासिल कर ली भी ली तो प्लेऑफ के लिए टीम की डगर बहुत मुश्किल होगी क्योंकि टीम का नेट रनरेट माइनस में है यानी -0.482 नेट रनरेट हैं। 

यह भी पढ़ें- इज्जत बचाने उतरेगी दिल्ली तो ऋषभ पंत बल्ले से देंगे मुंबतोड़ जबाव? प्लेऑफ समीकरण पर आज के मैच का असर - Republic Bharat
 

Updated 20:35 IST, May 14th 2024