Published 19:26 IST, March 20th 2024
IPL 2024 से पहले भावुक हुए गौतम गंभीर, किस खिलाड़ी को रोते देखा और किससे मिली सबसे बड़ी सबक
गौतम गंभीर की 2 साल बाद KKR में वापसी हुई है। जर्सी लॉन्च इवेंट के दौरान गौतम गंभीर ने केकेआर के दो खिलाड़ियो का जिक्र किया जिनसे उन्होंने सबसे बड़ा सबक लिया।
Advertisement
IPL 2024: आईपीएल 2024 से पहले कई टीमों में कुछ बड़े बदलाव हुए। कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार विजेता बना चुके गौतम गंभीर की दो साल बाद फिर से केकेआर में वापसी हो गई है। टीम के जर्सी लॉन्च इवेंट के दौरान गौतम गंभीर ने केकेआर के दो खिलाड़ियो का जिक्र किया जिनसे उन्होंने सबसे बड़ा सबक लिया।
गौतम गंभीर ने कार्यक्रम के दौरान तीन खिलाड़ियों का जिक्र किया जिनसे उन्होंने बहुत कुछ सीखा। गौतम गंभीर ने कार्यक्रम के दौरान आंद्रे रसेल, सुनील नारायण और रयान टेन डोशेट का जिक्र किया। गौतम गंभीर ने इवेंद के दौरान त्याग की बात की और उस दौरान उन्होंने सुनील नारायण का उदाहरण दिया।
केकेआर में शामिल हुए गौतम गंभीर
गौतम गंभीर ने इवेंट के दौरान कहा कि, 2012 के दौरान टीम में एक शर्मीले खिलाड़ी की एंट्री हुई, मैने उसके संघर्षों को देखा है, इस जर्सी को पहनने के बाद इस खिलाड़ी ने बहुत से उतार-चढ़ाव का सामना किया। चैंपियंस लीग से बैन होने से लेकर अपने शानदार कमबैक तक, इस खिलाड़ी ने सालों तक लगातार मेहनत की। मैने इस खिलाड़ी को रोते देखा है, इसके इमोशन्स देखे हैं, इस खिलाड़ी की असुरक्षा देखी है और साथ ही साथ मैने आईपीएल के इतिहास का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज भी उसके अंदर देखा। मेरे लिए त्याग का दूसरा मतलब है सुनील नारायण।
इसके बाद गौतम गंभीर ने अपने टीम के पुराने खिलाड़ी रेयान टेन डेशकोटे को याद किया। उन्होंने कहा कि रेयान से बड़ा खिलाड़ी मैंने आज तक नहीं देखा। अगर मैं नि-स्वार्थता की बात करूं तो रेयान टेन डेशकोटे से ज्यादा किसी में क्वालिटी नहीं थी। रेयान टेन डेशकोटे टीम के सबसे बड़े खिलाड़ी थे। जिनके साथ मुझे खेलने का मौका मिला था। मैं उनके ऊपर आंख बंद कर भरोसा कर सकता हूं और उनके लिए गोली भी खा सकता हूं।
इन खिलाड़ियों ने मुझे लीडर बनाया
पुरानी घटना को याद करते हुए गौतम गंभीर ने बताया कि साल 2011 जब मैं कप्तान था और मेरे पहले मैच में हमारे पास ओवरसीज खिलाड़ी केवल चार ही ऑप्शन उपलब्ध थे। वर्ल्ड कप में रेयान टेन डेशकोटे ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। इसके बावजूद भी हम तीन ही विदेशी खिलाड़ियों के साथ उस मैच को खेलने उतरे थे। लेकिन मैंने रेयान टेन डेशकोटे के चेहरे पर कभी उदासी नहीं देखी। वो मैदान पर ड्रिंक्स लेकर आते थे। इस एक खिलाड़ी ने मुझे सिखाया निस्वार्थता क्या होती है। ये ऐसे लोग हैं, जिन्होंने मुझे एक लीडर बनाने में मदद की।
पिछले सीज़न में लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ काम करने के बाद गंभीर को आईपीएल 2024 सीज़न से पहले केकेआर फ्रेंचाइजी के लिए मेंटर के रूप में नियुक्त किया गया था। इस बीच, रयान टेन डोशेट अब केकेआर के फील्डिंग कोच हैं।
19:26 IST, March 20th 2024