अपडेटेड 26 May 2023 at 11:30 IST

IPL 2023: दाम कम नाम ज्यादा, 5 ऐसे खिलाड़ी जो सस्ते में बिके मगर काम करोड़पतियों से ज्यादा किया

आईपीएल 2023 के ऐसे पांच खिलाड़ी जिनको फ्रेंचाइजी ने लाखों में खरीदा लेकिन उन्होंने दिखाया करोड़ों का प्रदर्शन

Follow : Google News Icon  
IPLT20.com
IPLT20.com | Image: self

IPL 2023: आईपीएल 2023 में ऐसे बहुत से कारनामे देखने को मिले जो पहले कभी देखने को नहीं मिले थे। कुछ ऐसे युवा खिलाड़ी सामने उभर के आए जिन्होंने आखिरी ओवर में पूरे खेल का तख्ता पलट र दिया। 5 गेंद पर पांच छक्के लगाकर गुजरात टाइटंस के खिलाफ केकेआर को जीत दिलाने वाले रिंकू सिंह को भला कौन ही भूल सकता है। आज इस खबर में हम ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे जिन्हें आईपीएल में काफी कम कीमत में खरीदा था लेकिन उन्होंने आईपीएल में ऐसे कारनामे करके दिखाए जिसके आगे करोड़पति खिलाड़ी (यानी जिन खिलाड़ियों को करोड़ों की राशि में खरीदा गया था) भी फेल हो गए। 

1- नूर अहमद (Noor Ahmad) 

गुजरात टाइटंस के नूर अहमद आईपीएल 2023 में एक ऐसे किफायती खिलाड़ी के रुप में उभरे जिनके ऊपर गुजरात की फ्रेंचाइजी ने मात्र 30 लाख रुपए खर्च किए थे। 11 मैच, 14 विकेट और 7.89 की इकॉनमी, ये आंकड़े हैं गुजरात टाइटंस के हीरो नूर अहमद के। अब नूर अहमद गुजरात के अहम और अच्छे गेंदबाज के रूप में टीम का हिस्सा हैं। नूर को इस टूर्नामेंट के इमर्जिंग प्लेयर के तौर पर देखा जा रहा है। जो विकेट लेने के साथ-साथ बल्लेबाज़ों को बांधकर रखते हैं. फिलहाल गुजरात को एलिमिनेटर मैच खेलना है, जिसमें टीम को नूर अहमद से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

 

2- महीश पाथिराना (Matheesha Pathirana)

चेन्नई सुपरकिंग्स के तेज गैंदबाज महीश पाथिराना को अब पूरी दुनिया 'बेबी मलिंगा' के नाम से जानती है और जाने भी क्यों न? आईपीएल 2023 में 11 मैचों में 17 विकेट का रिकॉर्ड महीश के नाम दर्ज है। उन्होंने 7.72 की बेहतरीन इकॉनमी से विरोधी टीम के बल्लेबाजों के होसले पस्त कर दिए हैं। महीश पाथिराना को चेन्नई ने महज 20 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था। जिन्होंने IPL के शुरु होते ही अपना जलवा बिखेरना शुरू कर दिया। पूरे सीजन के दौरान खासकर डेथ ओवर्स में पतिराना ने कमाल की बॉलिंग की है। इस दौरान उन्होंने 11 मैच खेले, जिसमें 19.24 की औसत से 17 विकेट हासिल किए। जिनमें से 14 विकेट उन्होंने डेथ ओवर्स में लिए हैं। इस पूरे सीजन के दौरान उनकी इकॉनमी 7.72 की रही है, जो कि बेहद शानदार है।

ये भी पढ़ें- MI Vs GT: रोहित शर्मा की मुंबई पलटन को हराना क्यों बड़ा चैलेंज? आंकड़े झूठ नहीं बोलते

3- नवीन उल हक (Naveen ul Haq)

ऐसे ही एक सनसनीखेज खिलाड़ी है लखनऊ सुपर जायंट्स के नवीन उल हक। नवीन उल हक अपने खेल और दूसरी वजह से इस टूर्नामेंट के दौरान काफी चर्चा में रहे। लेकिन फिलहाल बात उनके खेल की करें तो उनके लिए लखनऊ सुपरजाएंट्स ने 50 लाख रुपये की बोली लगाई थी। नवीन उल हक ने इस सीज़न में कुल 8 मुकाबले खेले, जिसमें उनके नाम 19.91 की औसत से कुल 11 विकेट हैं। उनकी इकॉनमी 7.82 की रही है, जो T20 क्रिकेट के लिहाज से अच्छी है। नवीन की स्लोअर बॉल को खेलना किसी भी बैटर के लिए आसान नहीं होता है।

Advertisement

4- आकाश मधवाल (Akash Madhwal)

आकाश मधवाल को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल मिनी ऑक्शन में अपनी टीम के साथ मात्र 20 लाख रुपए में जोड़ा था। आकाश मधवाल ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपएल 2023 के पहले एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ कू टूम को 81 रनों से हारने में बड़ी भूमिका निभाई थी। मुंबई इंडियंस के अनुभवी और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में टीम के इस खिलाड़ी ने टीम की जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने अपने खेले गए 7 मैचों में अब तक 7.77 की इकॉनमी से 13 विकेट अपने नाम किए हैं। 

5- पीयूष चावला  (Piyush Chawla) 

पीयूष चावला को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 50 लाख में खरीदा। आईपीएल 2021 में भी वह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस (MI) का हिस्सा रहे थे। 33 साल के इस खिलाड़ी ने 165 मैच में 7.88 के इकॉनमी से 157 विकेट लिए हैं। 17 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है। 

Advertisement

ये भी पढ़ें- IPL 2023: Suresh Raina की प्लेइंग 11 में Dhoni को जगह नहीं, इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 26 May 2023 at 11:29 IST