sb.scorecardresearch

Published 22:43 IST, April 12th 2024

IPL में विस्फोटक पारी खेलने के बावजूद ईशान किशन ने क्यों कहा? 'ये मेरे हाथ में नहीं'

भारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने IPL 2024 में RCB के खिलाफ धांसू पारी खेली, बावजूद इसके उन्होंने चीजें उनके हाथ में न होने की बात कही है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
Ishan Kishan statement on t20 world cup selection
मुंबई इंडियंस के लिए IPL खेल रहे ईशान किशन ने T20 वर्ल्ड कप सिलेक्शन पर दिया बयान | Image: IPL

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन से पहले मुसीबतों और आलोचनाओं का सामना कर रहे भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) के लिए कुछ अच्छी चीजें हुईं हैं। ईशान ने थोड़ी देर में ही सहीं, लेकिन लय पकड़ ली है। 

मुंबई इंडियंस के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ तूफानी अर्धशतक पारी खेली। ईशान ने 7 चौकों और 5 छक्कों के दम पर 202 के घातक स्ट्राइक रेट के साथ 34 गेंदों पर 69 रन बनाए। इस धांसू पारी के बाद भी ईशान किशन ने बयान में कहा कि कुछ चीजें उनके हाथ में नहीं हैं। ईशान ने ऐसा क्यों कहा? आइए बताते हैं। 

T20 वर्ल्ड कप सिलेक्शन पर बोले ईशान

RCB के खिलाफ इस धुआंधार पारी के बाद 25 साल के बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन से आगामी T20 वर्ल्ड कप सिलेक्शन पर बात की। निजी कारणों से लंबा ब्रेक लेने के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने वाले ईशान किशन ने कहा कि वो भारत की T20 वर्ल्ड कप टीम में जगह के बारे में नहीं सोच रहे हैं। ईशान ने कहा-

ये मेरे हाथ में नहीं है और मैं अभी चीजों को बहुत आसानी से ले रहा हूं। मैं मैच दर मैच आगे बढ़ता हूं। ये समझने की जरूरत है कि बहुत कुछ खिलाड़ियों के हाथ में नहीं है। IPL एक लंबा बड़ा टूर्नामेंट है और आप इससे आगे नहीं बढ़ना चाहेंगे। मैं एक समय में केवल एक गेम पर ध्यान दे रहा हूं और मेरा मकसद है कि कैसे भी टीम की मदद कर सकूं, करूं। 

बता दें कि ईशान किशन, जिन्होंने आखिरी बार नवंबर में इंटरनेशनल मैच खेला था, ने दिसंबर-जनवरी में साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान ब्रेक मांगा था। वो फरवरी में डीवाई पाटिल T20 कप के दौरान एक्शन में लौटे। फिलहाल IPL 2024 में खेल रहे हैं, जहां उन्होंने 182.95 के स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए हैं और वो मुंबई इंडियंस के हाइएस्ट रन-स्कोरर हैं।

ये भी पढ़ें- 'धोखाधड़ी नहीं गलतफहमी', हार्दिक पांड्या को ठगने वाले सौतेले भाई वैभव ने कोर्ट में दी दलील; लेकिन…

Updated 22:43 IST, April 12th 2024