sb.scorecardresearch

Published 22:33 IST, November 22nd 2024

प्रसारण संबंधी गतिरोध के बीच आई लीग शुरू, सोनी दूसरे दौर के मैचों का प्रसारण करेगा

प्रसारण संबंधी गतिरोध के अंतिम क्षण में समाधान के बाद आई लीग का 18वां चरण शुक्रवार को तय शेड्यूल के मुताबिक शुरू हुआ।

Follow: Google News Icon
  • share
i-league starts amid broadcast deadlock sony to broadcast second round matches
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: X@MumbaiCityFC

I League: प्रसारण संबंधी गतिरोध के अंतिम क्षण में समाधान के बाद आई लीग का 18वां चरण शुक्रवार को तय कार्यक्रम के अनुसार शुरू हुआ। प्रसारण संबंधित गतिरोध के कारण टूर्नामेंट में भाग लेने वाले क्लबों ने विद्रोह कर दिया था।

सत्र के पहले मैच में गोकुलम केरला एफसी ने हैदराबाद में श्रीनिधि डेक्कन पर 3-2 से जीत हासिल की। मार्टिन चावेस (60वें मिनट), इग्नासियो एबेलाडो (84वें मिनट) और थारपुइया (90+5वें मिनट) ने गोकुलम केरला के लिए गोल दागे।

श्रीनिधि डेक्कन के लिए लालरोमाविया (40वें मिनट) और डेविड कास्टेनाडा मुनोज (90+6वें मिनट) ने गोल किए। दिन के दूसरे मैच में इंटर काशी ने एससी बेंगलुरु पर 1-0 से जीत दर्ज की। पश्चिम बंगाल के कल्याणी में खेले गये इस मुकाबले का इकलौता गोल एडमंड लालरिंदिका ने 72वें मिनट में किया।

टूर्नामेंट शुरू होने से कुछ घंटे पहले 12 क्लबों की मांगों को मानते हुए अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने कहा कि सोनी नेटवर्क दूसरे दौर से लीग का प्रसारण करेगा। एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘‘दूसरे दौर से सोनी पर प्रसारण के लिए सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। ’’

क्लबों ने सोनी को प्रसारण लागत का 50 प्रतिशत भुगतान करने पर सहमति व्यक्त की है और इसके अलावा सात लाख रुपये का प्रवेश शुल्क भी देना होगा।

ये भी पढ़ें- IPL Mega Auction से पहले BCCI ने बड़े खिलाड़ी पर लगाया बैन, एक पर लटकी तलवार; फ्रेंचाइजियों में खलबली

Updated 22:33 IST, November 22nd 2024