Published 20:27 IST, June 18th 2024
उच्च न्यायालय ने आईपीएल के लिए सुरक्षा शुल्क देने से संबंधित याचिका खारिज की
उच्च न्यायालय ने BCCI को IPL में दिल्ली में होने वाले मैचों के दौरान दी गई सुरक्षा के लिए पुलिस को राशि का भुगतान करने की जनहित याचिका को खारिज कर दिया।
IPL: दिल्ली उच्च न्यायालय ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को आईपीएल सत्रों के दौरान यहां राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित मैचों के दौरान प्रदान की गई सुरक्षा के लिए पुलिस को पर्याप्त राशि का भुगतान करने के निर्देश देने की मांग करने वाली एक जनहित याचिका को खारिज कर दिया है।
उच्च न्यायालय ने कहा कि भारत संघ और दिल्ली पुलिस ने शहर में आयोजित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैचों के लिए बीसीसीआई और आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स से कोई शुल्क नहीं लेने का फैसला किया और यह एक नीतिगत निर्णय था जिसमें अदालत के हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं है।
कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनमोहन और न्यायमूर्ति मनमीत पीएस अरोड़ा की पीठ ने कहा, ‘‘भारत संघ या दिल्ली पुलिस का प्रतिवादी संख्या एक और दो (बीसीसीआई और दिल्ली कैपिटल्स) से आईपीएल मैचों के दौरान प्रदान की गई सुरक्षा के लिए शुल्क नहीं लेने का निर्णय एक नीतिगत फैसला है जिसमें वर्तमान जनहित याचिका में इस अदालत के किसी हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं है।’’
Updated 20:27 IST, June 18th 2024