sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 20:20 IST, October 29th 2024

रिटेंशन से पहले मौजूदा IPL चैंपियन KKR ने मनाई खैर, हो जाता भारी नुकसान; अगर BCCI...

BCCI ने IPL के मौजूदा कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का प्लान चौपट होने से बचाया है। BCCI अब जो फैसला लिया है, अगर वो पहले ले लेता तो KKR का भारी नुकसान हो जाता।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
harshit rana will debut before going to australia called for last test against new zealand
KKR का नुकसान होते-होते बचा! | Image: BCCI/IPL
Advertisement

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन को लेकर जितने बेताब फैंस हैं, उतने ही खिलाड़ी भी, जिसकी वजह इस बार होने वाला मेगा ऑक्शन है। IPL रिटेंशन की आखिरी तारीफ भी नजदीक है। फ्रेंचाइजियों को अगले दो दिनों यानि 31 अक्टूबर तक रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करनी होगी। 

सभी IPL फ्रेंचाइजियां प्लानिंग के साथ काम कर रही हैं। किसे रिटेन करना है और किसे रिलीज, इस पर गहन चर्चा हो रही है, लेकिन इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक फैसले ने IPL फ्रेंचाइजी का नुकसान होने से बचा लिया है। BCCI ने इस फ्रेंचाइजी के एक खिलाड़ी को न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज (Test Series) के लिए टीम इंडिया (Team India) में शामिल कर उसका प्लान चौपट होने से बचाया है। 

KKR का हो जाता भारी नुकसान

दरअसल भारतीय सिलेक्टर्स की ओर से युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) को न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया गया है। ये भी कहा जा रहा है कि हर्षित राणा (Harshit Rana) 1 नवंबर से मुंबई ( Mumbai ) में खेले जाने वाले इस मैच में अपना इंटरनेशनल डेब्यू कर सकते हैं। आपको बता दें कि हर्षित राणा (Harshit Rana) को न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के लिए रिजर्व के तौर पर चुना गया था, लेकिन रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट (Ranji Trophy) के चलते उन्हें रिलीज कर दिया गया था, लेकिन अब रणजी (Ranji) के तीसरे दौर के मैच खत्म हो गए हैं, इसलिए उन्हें टीम में वापल बुलाया गया है और उम्मीद है कि वो 1 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू करें। 

अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर होंगे रिटेन

यहां आपको बताने वाली बात ये है कि अगर हर्षित (Harshit Rana) 31 अक्टूबर से पहले डेब्यू कर लेते तो कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का भारी नुकसान हो जाता है। 22 साल के हर्षित राणा (Harshit Rana) अगर न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ आखिरी टेस्ट में डेब्यू करने के बाद कैप्ड भारतीय प्लेयर बन जाएंगे, लेकिन चूंकि मैच 1 नवंबर को शुरू होना है और IPL 2025 के लिए रिटेन किए गए खिलाड़ियों को लिस्ट जारी करने की आखिरी तारीफ 31 अक्टूबर है। जाहिर तौर पर KKR हर्षित राणा (Harshit Rana) को अनकैप्टड प्लेयर के तौर पर रिटेन करेगा, क्योंकि इसके लिए KKR को सिर्फ 4 करोड़ रुपए खर्च करने होंगे, लेकिन अगर राणा 31 अक्टूबर से पहले डेब्यू कर लेते तो फिर KKR को राणा को रिटेन करने के लिए मोटी रकम खर्च करनी पड़ती।

बता दें कि BCCI ने IPL रिटेंशन नियम के तहत 5 प्राइस स्लैब तय किए हैं। पहले रिटेंशन के लिए 18 करोड़, दूसरे के लिए 14, तीसरे के लिए 11, जबकि चौथे और पांचवें रिटेंशन के लिए क्रमश: 18 और 14 करोड़ रुपए खर्च करने होंगे। वहीं अनकैप्ड प्लेयर के लिए सिर्फ 4 करोड़ की राशि तय की गई है। जाहिर तौर पर KKR ने हर्षित को अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर रिटेन करने का प्लान बनाया होगा, क्योंकि वो अब तक भारत के लिए एक भी मैच नहीं खेले हैं। 

रणजी में राणा का शानदार प्रदर्शन

रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सत्र में दिल्ली की पहली जीत में अहम भूमिका निभाने वाले युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम में शामिल होंगे। राणा को पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट से पहले असम के खिलाफ दिल्ली के रणजी मैच के लिए रिलीज कर दिया गया था। भारतीय टीम को इस मैच में 113 रन की शिकस्त मिली थी। टीम इसके साथ ही तीन मैचों की श्रृंखला में न्यूजीलैंड से 0-2 से पिछड़ गई। ये 12 सालों में घरेलू मैदान पर टीम की टेस्ट सीरीज में पहली हार है।

मैच से दो दिन पहले टीम से जुड़ेंगे

राणा वानखेड़े स्टेडियम में मैच शुरू होने से दो दिन पहले बुधवार को मुंबई में भारतीय टीम में शामिल होंगे। ये स्पष्ट नहीं है कि ड्रेसिंग रूम में उनकी मौजूदगी रिजर्व के तौर पर होगी या टीम के सदस्य के तौर पर। इस 22 साल के गेंदबाज को ऑस्ट्रेलिया में 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाले पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए मेन टीम में चुना गया है।

BCCI के एक सूत्र ने कहा-

हर्षित कल बुधवार को टीम में शामिल होंगे।

भारतीय टीम मैनेजमेंट ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले तेज गेंदबाजों के कार्यभार पर सावधानीपूर्वक नजर रख रहा है, ऐसे में संभावना है कि इस विभाग के अनुभवी जसप्रीत बुमराह को तीसरे टेस्ट से आराम दिया जाए। अगर ऐसा हुआ तो राणा के डेब्यू की संभावना बढ़ जाएगी। 

असम के खिलाफ रणजी मैच में मचाया गदर

राणा ने असम के खिलाफ रणजी मैच की पहली पारी में 5 विकेट लिए थे और इसके बाद दूसरी पारी में 2 विकेट चटकाए। दिल्ली ने ये मुकाबला 10 विकेट से जीता था। दिल्ली के मुख्य कोच सरनदीप सिंह ने कहा कि राणा टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार हैं। BCCI के पूर्व चयनकर्ता सरनदीप ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा- 

वो टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हैं। वो एक सकारात्मक रवैये वाला खिलाड़ी हैं। उसे मैच की परिस्थितियों की अच्छी समझ है और वो शीर्ष स्तर पर चुनौतियों  से निपटने के लिए तैयार है। राणा ने दिल्ली के लिए जी जान से गेंदबाजी की और वो हमेशा विकेट की तलाश में रहता है। उसके पास बल्लेबाजी करने की भी क्षमता है। उसमें लंबे स्पैल डालने की क्षमता है। मुझे उम्मीद है कि वो ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन करेगा।

राणा ने असम के खिलाफ पहली पारी में 19.3 ओवर में 5, जबकि दूसरी पारी में 11 ओवर में दो विकेट झटके। उन्होंने पहली पारी बल्ले से भी 59 रन का योगदान दिया था। राणा ने पिछले महीने दिलीप ट्रॉफी में खेले गए दो मैचों में भी प्रभावित किया था।

ये भी पढ़ें- विराट कोहली ने मैक्सवेल को किया था ब्लॉक, स्टार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने 3 साल बाद खोला बड़ा राज

20:20 IST, October 29th 2024