Published 09:21 IST, March 25th 2024
हार्दिक पांड्या को कप्तानी का घमंड! रोहित शर्मा के साथ मैदान में ऐसा क्या कर दिया? मचा बवाल
मैच के दौरान ऐसा पल भी आया जब मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा को मैदान में दौड़ाते दिखे।
Hardik Pandya-Rohit Sharma: आईपीएल 2024 के 5वें मैच में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 6 रनों से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की। MI के नए कप्तान हार्दिक पांड्या अपनी टीम को जीत तो नहीं दिला सके लेकिन मैच के दौरान उन्होंने ऐसा कुछ किया जिसके कारण सोशल मीडिया पर बवाल मचा है। IPL 2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर बड़ा फैसला लिया। इसके बाद से हिटमैन के फैंस फ्रेंचाईजी को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में काफी एक्टिव दिखे। टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला करने के बाद उन्होंने कई चौंकाने वाले फैसले किए। चैंपियन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के होते हुए भी उन्होंने खुद पहला ओवर डालने का निर्णय लिया और महंगे भी साबित हुए।
हार्दिक ने फील्ड में रोहित को खूब दौड़ाया
मैच के दौरान ऐसा पल भी आया जब मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा को मैदान में दौड़ाते दिखे। उनके इस रवैये के कारण सोशल मीडिया पर बवाल मचा है और फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, गुजरात टाइटंस के ऑलराउंडर राशिद खान जब बल्लेबाजी करने उतरे तो हार्दिक पांड्या ने उनके लिए अलग फील्डिंग सेट की। रोहित शर्मा 30 यार्ड सर्कल में फील्डिंग कर रहे थे। तभी हार्दिक ने उनकी तरफ इशारा कर उन्हें बाउंड्री लाइन के पास जाने को कहा। इस बात से रोहित शर्मा भी थोड़े हैरान दिखे। हालांकि, उन्होंने कप्तान की बात मानी और बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग करने चले गए। इस बात से बवाल इसलिए मचा है क्योंकि रोहित शर्मा इससे पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान थे और अभी वो टीम इंडिया के कप्तान भी हैं। उन्हें आमतौर पर बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग करते हुए नहीं देखा जाता है। ऐसे में जब MI के नए कप्तान हार्दिक ने उन्हें ऐसा करने को कहा तो फैंस गुस्सा गए।
गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस के बीच हुए मैच की बात करें तो शुभमन गिल ने आईपीएल में शानदार अंदाज में कप्तानी की आगाज की है। रोमांचक मैच में गुजरात ने मुंबई को 6 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही आईपीएल के ओपनिंग मैच में मुंबई इंडियंस का शर्मनाक रिकॉर्ड कायम है। बता दें कि पिछले 12 सालों से एमआई IPL सीजन का ओपनिंग मैच नहीं जीत सकी है।
इसे भी पढ़ें: हार्दिक पर भारी शुभमन की कप्तानी, मुंबई इंडियंस के हाथ से कहां फिसला मैच? ये था टर्निंग पॉइंट
Updated 09:21 IST, March 25th 2024