Published 07:59 IST, March 25th 2024
हार्दिक पर भारी शुभमन की कप्तानी, मुंबई इंडियंस के हाथ से कहां फिसला मैच? ये था टर्निंग पॉइंट
MI vs GT IPL 2024: गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 6 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही शुभमन गिल ने आईपीएल में बतौर कप्तान जीत के साथ शुरुआत की है।
Advertisement
MI vs GT Highlights: IPL 2024 के 5वें मैच में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 6 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही शुभमन गिल ने आईपीएल में बतौर कप्तान जीत के साथ शुरुआत की है। वहीं, आईपीएल के ओपनिंग मैच में मुंबई इंडियंस की हार का सिलसिला नए कप्तान हार्दिक पांड्या भी नहीं रोक सके। 12 सालों से MI ने टूर्नामेंट का पहला मैच नहीं जीता है।
गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में एक समय पर मुंबई इंडियंस की टीम हावी दिख रही थी। ऐसा लगा कि एमआई ये मुकाबला आसानी से जीत लेगी, लेकिन कहते हैं ना कि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और यहां हर प्रीडिक्शन फेल है। 12 ओवर में 107 रन बनाकर मैच में अपनी पकड़ मजबूत करने के बावजूद मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा।
मुंबई इंडियंस के हाथ से कैसे फिसला मैच?
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद MI के कप्तान हार्दिक पांड्या ने मैच का पहला ओवर डाला लेकिन उनका ये प्लान फेल हो गया। गुजरात टाइटंस के ओपनर ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने उनके खिलाफ चौकों की बरसात कर दी। हालांकि, इसके बाद कप्तान हार्दिक ने गेंद अपने सबसे भरोसे गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के हाथ में थमाई और फिर वही हुआ जिसके लिए बुमराह जाने जाते हैं।
जसप्रीत बुमराह ने अपने 4 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 168 रन बनाए। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने 12 ओवर में सिर्फ दो विकेट खोकर 107 रन बना लिए। स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा क्रीज पर मौजूद थे इसलिए ऐसा लगा कि MI ये मैच आसानी से जीत लेगी। लेकिन इसके बाद कहानी में ट्विस्ट आई और खेल का रंग-रूप बदल गया।
रोहित के आउट होते ही बदला मैच
13वें ओवर की पहली गेंद पर रोहित शर्मा 43 रन बनाकर आउट हो गए। हिटमैन को बाएं हाथ के स्पिनर साई किशोर ने LBW किया। इसके बाद मैच का समीकरण तेजी से बदला और गुजरात टाइटंस ने लगातार विकेट लेकर मुंबई इंडियंस को दबाव में डाल दिया।
हार्दिक भी नहीं दे सके फिनिशिंग टच
पहले 12 ओवर में सिर्फ दो विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाने वाली मुंबई इंडियंस की टीम अगले 8 ओवर में सिर्फ 55 रन बना सकी और उन्होंने इस दौरान 5 विकेट गंवा दिए। आखिरी ओवर में MI को जीत के लिए 19 रनों की दरकार थी। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहली गेंद पर सिक्स और फिर चौका जड़कर मैच को रोमांचक बनाया, हालांकि वो फिनिशिंग टच देने में नाकाम रहे और उमेश यादव की तीसरी गेंद पर आउट हुए और इसके बाद गुजरात टाइटंस ने आसानी से ये मैच जीत ली।
07:59 IST, March 25th 2024