sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 16:11 IST, November 13th 2024

IPL 2025 से पहले गुजरात टाइटंस का बड़ा ऐलान, इस दिग्गज खिलाड़ी को दी डबल जिम्मेदारी

IPL 2025 सीजन से पहले एक बार के विजेता गुजरात टाइटंस ने बड़ा ऐलान किया है। फ्रेंचाइजी ने पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी को डबल जिम्मेदारी सौंपी है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Gujarat Titans
गुजरात टाइटंस | Image: IPL/BCCI

IPL 2025: दुनिया की सबसे लोकप्रिय T20 लीग IPL के आगामी सीजन को लेकर फैंस काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। दरअसल IPL 2025 सीजन से पहले मेगा ऑक्शन (Mega Auction) होने वाला है, जिसमें बड़े-बड़े खिलाड़ी उतरेंगे। 

मौजूदा IPL चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) समेत कई फ्रेंचाइजियों ने स्टार खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है, जो अब मेगा ऑक्शन में नजर आने वाले हैं। सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले एक बार के IPL चैंपियन गुजरात टाइटंस ने बड़ा ऐलान किया है। गुजरात टाइटंस ने पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी को डबल जिम्मेदारी सौंपी है। 

गुजरात टाइटंस ने बनाया नया बैटिंग कोच

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने भारत (India) के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन के लिए बल्लेबाजी और सहायक कोच नियुक्त किया है। फ्रेंचाइजी ने बुधवार को ये जानकारी दी।

पार्थिव (Parthiv) हेड कोच आशीष नेहरा (Ashish Nehra) के नेतृत्व वाले सपोर्ट स्टाफ में दोहरी भूमिका निभाएंगे। फ्रेंचाइजी ने एक बयान में कहा- 

गुजरात टाइटंस को अपने नए सहायक और बल्लेबाजी कोच के रूप में पार्थिव पटेल की नियुक्ति की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। ये पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज अपने 17 साल के शानदार करियर का अनुभव टीम के साथ जोड़ेगा। टाइटंस IPL के आगामी सत्र के लिए तैयारी कर रहा है और ऐसे में पार्थिव की बल्लेबाजी तकनीक और रणनीति तैयार करने की क्षमता खिलाड़ियों के कौशल को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

एक नजर पार्थिव पटेल के करियर पर

बता दें कि 39 साल के पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने 2020 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। ये पहला मौका होगा, जब वो IPL में कोच की भूमिका निभाएंगे। वो पिछले 3 सालों से मुंबई इंडियंस के लिए टैलेंट स्काउट के रूप में काम कर रहे थे। वो ILT20 के पहले सीजन में एमआई अमीरात के बल्लेबाजी कोच भी रहे हैं।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी जर्सी और हाथ में तलवार, चैंपियंस ट्रॉफी विवाद के बीच जावेद मियांदाद की नापाक हरकत से बवाल

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 16:11 IST, November 13th 2024