sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 07:11 IST, March 30th 2024

गंभीर ने कोहली को लगाया गले फिर कुछ देर बाद चली ऐसी चाल, बुरी तरह फंसी RCB; आखिर मामला क्या है?

पिच स्लो थी इसीलिए KKR के लिए ये टारगेट हासिल करना आसान नहीं लग रहा था, लेकिन गौतम गंभीर ने स्टार ऑलराउंडर सुनील नारायण को बतौर ओपनर भेजकर मास्टरस्ट्रोक खेला।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
Gautam Gambhir hugs Virat Kohli then masterstroke to send sunil narine
विराट कोहली और गौतम गंभीर | Image: iplt20.com

RCB vs KKR IPL 2024: आईपीएल 2024 के 10वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bengaluru) को 7 विकेट से हरा दिया। इस सीजन में ये पहली बार हुआ जब किसी टीम ने घर से बाहर जाकर मैच जीता हो, इससे पहले हुए सभी 9 मुकाबले होम टीम के नाम रहे थे। RCB बनाम KKR मैच के दौरान फैंस को वो देखने को मिला जिसकी उम्मीद नहीं थी। विराट कोहली (Virat Kohli) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को मैदान पर लड़ते हुए तो बहुत बार देखा गया है, लेकिन दोनों एक दूसरे से गले मिले और मुस्कुरा कर बातचीत करें, ऐसा बहुत कम होता है।

बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में RCB के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की। इस बीच स्ट्रैटेजिक टाइम आउट के दौरान मैदान पर वो नजारा दिखा जिसने फैंस को हैरान कर दिया। KKR के कोच गौतम गंभीर ग्राउंड पर आए और फिर विराट कोहली से बातचीत की। दोनों के चेहरे पर स्माइल देखकर स्टेडियम में मौजूद हजारों फैंस खुश हो गए और चीयर करने लगे। इस दौरान कोहली और गंभीर को गले मिलते भी देखा गया।

गंभीर ने चली 'चाल', फंस गई RCB

जब गौतम गंभीर ने विराट कोहली को गले से लगाया तो एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मौजूद लगभग 35 हजार फैंस उनके लिए ताली बजा रहे थे, लेकिन कुछ देर बाद ही ऐसा हुआ जिसने RCB फैंस को पूरी तरह से खामोश कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने स्कोरबोर्ड पर 182 रन बनाया। विराट कोहली ने टीम के टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 59 गेंदों पर 83 रनों की अच्छी पारी खेली।

सुनील नारायण ने RCB को दिया तगड़ा झटका

पिच स्लो थी इसीलिए KKR के लिए ये टारगेट हासिल करना आसान नहीं लग रहा था, लेकिन गौतम गंभीर ने स्टार ऑलराउंडर सुनील नारायण को बतौर ओपनर भेजकर मास्टरस्ट्रोक खेला। नारायण ने पावरप्ले में RCB बॉलिंग लाइनअप को पूरी तरह से तहस-नहस कर मैच को KKR के पक्ष में मोड़ दिया। सुनील नारायण ने 213.64 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 22 गेंदों पर 47 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। कमेंट्री के दौरान ये साफ हुआ कि नारायण को बतौर सलामी बल्लेबाज इस्तेमाल करने का फैसला गौतम गंभीर का है, क्योंकि वो इससे पहले भी कई बार ऐसा कर चुके हैं। नारायण ने शुरुआती 6 ओवरों में जिस तरह से बल्लेबाजी की उसने RCB फैंस को तगड़ा झटका दिया और स्टेडियम में सन्नाटा छा गया।

KKR की लगातार दूसरी जीत

कोलकाता नाइट राइडर्स ने महज 16.5 ओवरों में 183 रनों के लक्ष्य का पीछा कर लिया। इस सीजन KKR ने अभी तक दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत हासिल हुई है। दूसरी तरफ RCB ने आईपीएल 2024 में अभी तक तीन मुकाबले खेले हैं, एक में जीत मिली है जबकि दो में हार का सामना करना पड़ा है।

इसे भी पढ़ें: हार पचा नहीं पा रहे हार्दिक पांड्या, मैच के बाद इस महान खिलाड़ी को दिया धक्का? जानें वीडियो का सच


 

अपडेटेड 07:11 IST, March 30th 2024