पब्लिश्ड 15:20 IST, November 24th 2024
दिल्ली कैपिटल्स के नए कोच सुर्खियों में आये बिना टीम के लिए काम करना चाहते हैं
IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के नवनियुक्त मुख्य कोच हेमांग बदानी सुर्खियों में रहे बिना शांतचित तरीके से काम कर टीम को जीत दिलाना चाहते हैं।
IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के नवनियुक्त मुख्य कोच हेमांग बदानी सुर्खियों में रहे बिना शांतचित तरीके से काम कर टीम को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सफलता दिलाना चाहते हैं।
बदानी ने आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की बड़ी नीलामी से पहले शनिवार को यहां कहा, ‘‘ मैंने यहां आने के लिए अपनी योग्यताएं अर्जित की हैं और मुझे वास्तव में लगता है कि आने वाले वर्षों में दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छे निर्णय लेने के साथ अच्छी चीजें कर सकूंगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ आप बहुत अधिक रणनीति बनाते हुए देखेंगे, आप एक बहुत ही शांत कोच देखेंगे, जो पृष्ठभूमि में काम करता है। मैं बोलने की जगह अपने काम से जवाब देने में विश्वास रखता हूं। मुझे टी20 क्रिकेट में कुछ सफलता मिली है, क्योंकि मुझे सच में विश्वास है कि मुझमें कोचिंग के प्रति जुनून है और मुझे लगता है कि मैं प्रभाव डाल सकता हूं।’’अपने लक्ष्य के बारे में बात करते हुए भारत के इस पूर्व हरफनमौला ने कहा, ‘‘मेरा अंतिम लक्ष्य हमेशा जीतना रहा है।’’
अपडेटेड 15:20 IST, November 24th 2024