sb.scorecardresearch

Published 19:58 IST, May 11th 2024

IPL 2024: RCB के खिलाफ ऋषभ पंत की जगह कौन संभालेगा टीम की कमान? दिल्ली कैपिटल्स ने किया ऐलान

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत RCB के खिलाफ अगला IPL मैच नहीं खेलेंगे। दिल्ली कैपिटल्स ने उनकी जगह टीम की कमान संभालने वाला खिलाड़ी चुन लिया है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
Axar Patel Will Delhi Capitals Against RCB
दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत की गैर मौजूदगी में इस खिलाड़ी को सौंपी कमान | Image: BCCI

IPL 2024: IPL का मौजूदा सीजन इस वक्त काफी रोमांचक मोड़ पर है। अगले कुछ मैच काफी महत्वपूर्ण रहने वाले हैं और इस बीच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) पर बड़ी मुसीबत आ खड़ी हुई है। दरअसल दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर एक मैच का बैन लग गया है और वो अगले मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। 

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को ये झटका तब लगा है, जब वो प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही है। प्लेऑफ (Playoff) में क्वालीफाई करने के लिए उसे अपने अगले दोनों लीग मैच जीतने होंगे, जिसमें से एक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ होगा। बेंगलुरु में रविवार, 12 मई को होने वाले इस मैच में पंत नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि BCCI की ओर से उन्हें एक मैच के लिए सस्पेंड किया गया है, लेकिन अब सवाल ये है कि इस ‘करो या मरो’ मुकाबले में दिल्ली की कमान कौन संभालेगा। तो आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने RCB के खिलाफ मैच के लिए कप्तान का ऐलान कर दिया है।

हेड कोच रिकी पोंटिंग ने किया कप्तान का ऐलान

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मैच में स्लो ओवर रेट के कारण सस्पेंड हुए ऋषभ पंत RCB के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे और उनकी गैर मौजूदगी में स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) टीम की कमान संभालेंगे। दिल्ली कैपिटल्स के हेड रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने शनिवार को इसका ऐलान किया। RCB के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पोंटिंग ने इसकी पुष्टि की। रिकी पोंटिंग ने कहा- 

अक्षर पिछले कुछ सीजनों से टीम के उप कप्तान रहे हैं। एक बहुत अनुभवी IPL खिलाड़ी, एक अनुभवी इंटरनेशनल प्लेयर और एक समझदार व्यक्ति, जो खेल को अच्छी तरह से समझता है। अक्षर इसे लेकर उत्साहित हैं। हमने कुछ दिन पहले इस बारे में बात करना शुरू किया था, जब ऐसी संभावना थी कि ऋषभ पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है, लेकिन अक्षर इधर-उधर देखने लगे। हमने आज अपने गेंदबाजों की मीटिंग की है। अक्षर आज रात सभी लोगों से मिलेंगे, सभी योजनाओं पर गौर करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि वो कल टीम का अच्छी तरह से नेतृत्व करने के लिए तैयार हों। 

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स इस वक्त 12 मैचों में 12 अंकों के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है, जबकि मेजबान RCB पिछले चार मैच जीतकर आ रही है। ये पूछे जाने पर कि क्या कल का खेल चुनौतीभरा या बराबरी का होगा, दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने कहा- 

IPL के सभी मुकाबले मुश्किल हैं। अगर आप घड़ी को दो हफ्ते पीछे ले जाएं, तो RCB अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आसपास भी नहीं खेल रही थी और अब वो शायद टूर्नामेंट में बाकी टीमों की तरह अच्छा खेल रही है। 

पंत की गैर मौजूदगी में टीम कॉम्बिनेशन पर बात करते हुए पोंटिंग ने डेविड वार्नर की फिटनेस पर भी अपडेट दिया। उन्होंने कहा कि डेविड वॉर्नर आखिरी मैच में नहीं खेल पाए थे, उन्होंने करीब एक महीने पहले खराब पारी खेली थी और उसके बाद से उन्होंने कोई मैच नहीं खेला है। उन्होंने कल बहुत जोरदार ट्रेनिंग की और वो अच्छे दिखे। ऐसे में उम्मीद है कि वो RCB के खिलाफ मैच में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। 

ये भी पढ़ें- Pakistan: नंबर-1 भारत को हराने का सपना देख रहे पाकिस्तान को इस टीम ने धोया, रैंक टॉप-10 में भी नहीं

Updated 19:58 IST, May 11th 2024