पब्लिश्ड 18:52 IST, April 29th 2024
DC vs KKR: पंत ब्रिगेड लगाना चाहेगी जीत की हैट्रिक, जानें कोलकाता और दिल्ली मुकाबले की सारी डिटेल्स
DC vs KKR: आईपीएल 2024 का 47वां मुकाबला श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स और ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा।
DC vs KKR: आईपीएल 2024 का 47वां मुकाबला श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स और ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला केकेआर अपने होम ग्राउंड यानी कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।
श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल में 8 मुकाबले खेल चुकी है जिसमें से टीम ने 5 मैचों में जीत और तीन मुकाबलों में हार का सामना किया है। पॉइंट टेबल पर केकेआर 10 अंको के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की आईपीएल में 10 मुकाबले खेल चुकी हैं जिसमें से टीम ने 5 में जीत और 5 में हार का सामना किया है। पॉइंट टेबल पर दिल्ली कैपिटल्स 10 अंको के साथ छठवें स्थान पर है।
केकेआर और डीसी का हेड टू हेड मुकाबला
कोलकाता और दिल्ली ने अब तक एक-दूसरे के खिलाफ 33 आईपीएल मैच खेले हैं। केकेआर ने 17 और डीसी ने 15 जीते हैं। 1 मैच ऐसा था जिसका कोई नतीजा नहीं निकला। डीसी के खिलाफ कोलकाता का अब तक का हाईएस्ट स्कोर 272 है। केकेआर के खिलाफ कैपिटल का हाईएस्ट स्कोर 228 है।
केकेआर और डीसी की संभावित प्लेइंग इलेवन :
दिल्ली कैपिटल्स: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत, ट्रिस्टन स्टब्स, कुमार कुशाग्र, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्त्जे/लिजाड विलियम्स, खलील अहमद, मुकेश कुमार (इम्पैक्ट सब: रसिख डार सलाम)
कोलकाता नाइट राइडर्स: सुनील नरेन, फिल सॉल्ट, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, दुष्मंथा चमीरा/मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती (इम्पैक्ट सब: वैभव अरोड़ा)
कैसी है कोलकाता के ईडन गार्डन की पिच ?
कोलकाता की ईडन गार्डन्स पर ये आईपीएल 2024 का छठा मैच है। अब तक खेले गए 5 मैचों में यहां की पिच बल्लेबाजों को खूब रास आती है। आज भी यहां रनों की बरसात होना तय है। इस पिच पर काफी अच्छी उछाल है। जिस पर गेंद अपनी रियल गति के साथ बल्लेबाज के पास आती है जिससे बल्लेबाज आसानी से अपने शॉट्स खेल सकते हैं। यहां टॉस जीतने वाला कप्तान पहले फील्डिंग करने का फैसला कर सकता है क्योंकि अब तक यहां तीन बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ही जीता है और दो बार जो टीमें हारी हैं वे भी टारगेट के काफी करीब तक पहुंची थीं।
कैसा रहने वाला है कोलकाता का मौसम ?
कोलकाता में दिन का अधिकतम तापमान 41°C तक होगा। हालांकि शाम के वक्त जब मैच शुरू होगा तो कोलकाता का पारा गिरकर 30°C तक पहुंच जाएगा लेकिन इसके बावजूद गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। हवा में नमी का स्तर 70 फीसदी होगा, जबकि बारिश के यहां कोई चांस नहीं है।
यह भी पढ़ें- धोनी के दिमाग के आगे हेड फेल, बनाया ऐसा मास्टर प्लान अगली गेंद पर ही लौटे पवेलियन - Republic Bharat
अपडेटेड 18:57 IST, April 29th 2024