Published 13:41 IST, April 29th 2024
IPL 2024: चेन्नई ने हैदराबाद को दी 78 रनों से करारी शिकस्त, पॉइंट्स टेबल में लगाई लंबी छलांग
पांच टीमों के पास 10 अंक हैं जिसमें से केकेआर, CSK, SRH, लखनऊ सुपर जाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स पांच मुकाबले में जीत हासिल कर चुके हैं।
Advertisement
IPL 2024 Points Table: रविवार (28 अप्रैल) को आईपीएल 2024 के 46वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें चेन्नई ने हैदराबाद को 78 रनों से करारी शिकस्त दी है। इस जीत के साथ ही चेन्नई ने पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई है और छठे से सीधे तीसरे स्थान पर जा पहुंची।
इस मुकाबले में हैदराबाद ने टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। चेन्नई की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही और तीसरे ओवर में 19 रन पर अजिंक्य रहाणे आउट हो गए। इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने डेरिल मिशेल के साथ मिलकर चेन्नई की पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए महज 10.2 ओवर में 105 रनों की साझेदारी कर चेन्नई को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
शतक से चूके गायकवाड़, मिशेल ने लगाया अर्द्धशतक
डेरिल मिशेल ने महज 32 गेंदे खेलकर 52 रन बनाए इस पारी में उन्होंने 7 चौके और एक छक्का लगाया। वहीं गायकवाड़ ने 54 गेंदों पर 98 रनों की पारी खेली वो अपने शतक से महज 2 रन पहले चूक गए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 10 चौके और 3 छक्के लगाए। गायकवाड़ और डेरिल मिशेल की शानदार बल्लेबाजी के दम पर चेन्नई ने हैदराबाद को निर्धारित 20 ओवर में जीत के लिए 213 रनों का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में हैदराबाद की टीम 18.5 ओवर में महज 134 रनों पर ढेर हो गई और चेन्नई ने इस मुकाबले को 78 रनों से जीत लिया।
पॉइंट्स टेबल में CSK की लंबी छलांग
चेन्नई ने हैदराबाद पर इस जीत के साथ ही पॉइंट्स टेबल में बड़ी छलांग लगाई है। चेन्नई इस जीत के साथ ही छठे स्थान से उछलकर 3 स्थान पर जा पहुंची है। वहीं हैदराबाद पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान से खिसक कर चौथे स्थान पर जा पहुंचा है। इसके साथ ही अब आईपीएल 2024 में मुकाबलों की हार जीत पर परिणाम दिलचस्प होते जा रहे हैं। पांच टीमों के पास 10 अंक हैं जिसमें से केकेआर, CSK, SRH, लखनऊ सुपर जाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स पांच मुकाबले में जीत हासिल कर चुके हैं।
ऐसी ही आईपीएल की मौजूदा पॉइंट्स टेबल
रैंक टीम मैच जीत हार नेट रन रेट पॉइंट्स
1 राजस्थान रॉयल्स 9 8 1 +0.694 16
2 कोलकाता नाइट राइडर्स 8 5 3 +0.972 10
3 चेन्नई सुपरकिंग्स 9 5 4 +0.810 10
4 सनराइजर्स हैदराबाद 9 5 4 +0.075 10
5 लखनऊ सुपर जॉइंट्स 9 5 4 +0.059 10
6 दिल्ली कैपिटल्स 10 5 5 -0.276 10
7 गुजरात टाइटंस 10 4 6 -1.113 8
8 पंजाब किंग्स 9 3 6 -0.187 6
9 मुंबई इंडियंस 9 3 6 -0.261 6
10 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 10 3 7 -0.415 6
13:12 IST, April 29th 2024