sb.scorecardresearch

Published 20:43 IST, February 27th 2024

IPL: DC के कप्तान पंत ने दिल्लीवालों में फिर भरा जोश, मैदान से पहले जिम में दिखाया बाजुओं का दम

दुनिया की सबसे लोकप्रिय T20 लीग IPL का रोमांच शुरू होने में अब कुछ ही वक्त बचा है। इस बीच दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने दिल्लीवालों में फिर जोश भरा है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
Rishabh Pant Doing Workout Ahead of IPL
भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत IPL से पहले जिम में पसीना बहाते हुए | Image: X@RishabhPant17

Delhi Capitals captain Rishabh Pant is sweating in the gym before IPL: भारत और इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज जारी है। टीम इंडिया ने चौथे टेस्ट में जीत के साथ सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है। भारतीय फैंस इससे बेहद खुश हैं, वहीं अब वो IPL के रोमांच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसका आगाज इस टेस्ट सीरीज के ठीक बाद होना है। 

IPL 2024 को लेकर सभी टीमों ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। धोनी से लेकर पंत तक सभी ने अभ्यास शुरू कर दिया है। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए IPL का 17वां सीजन बेहद खास है, क्योंकि वो दो साल बाद वापसी कर रहे हैं। IPL में वापसी करने को लेकर पंत काफी बेताब हैं। दर्दनाक हादसे में गंभीर रूप से चोटिल होने के बाद पंत ने क्रिकेट के मैदान पर वापसी के लिए बहुत मेहनत की है और मैदान पर दम दिखाने से पहले वो जिम में बाजुओं की ताकत दिखा रहे हैं और बता रहे हैं कि अब वो वापसी के लिए पूरी तरह फिट हैं।

यहां देखें पंत का वर्कआउट वीडियो

26 साल के पंत चोट होने के बाद से अपने रिकवरी वीडियो से लगातार फैंस में जोश भर रहे हैं। पंत ने अब IPL से पहले एक बार फिर फैंस को खुशी दी है। ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर अपना ये हाई इंटेसीफाई वर्कआउट वीडियो शेयर कर दिल्लीवालों में जोश भरा है। पंत इस वीडियो में अपनी ताकत दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। पंत काफी वेट उठा रहे हैं। साथ ही वो थाई एक्सरसाइज भी कर रहे हैं।

बतौर कप्तान कर रहे वापसी

बता दें कि ऋषभ पंत IPL 2024 में बतौर कप्तान वापसी कर रहे हैं। वो टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभालते नजर आएंगे। टीम मैनेजमेंट इसकी पुष्टि कर चुका है, हालांकि पंत के विकेटकीपिंग को लेकर अभी भी सस्पेंस है। हो सकता है कि पंत टूर्नामेंट में विकेटकीपिंग न करें। वो सिर्फ बैट्समैन के तौर पर खेल सकते हैं। दरअसल पंत दिसंबर 2022 में एक खतरनाक सड़क हादसे का शिकार हो गए थे। वो अपनी मर्सिडिज कार से दिल्ली से अपने होमटाउन रुड़की जा रहे थे, लेकिन रास्ते में अचानक पंत को झपकी आ गई और उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना खतरनाक था कि उनकी गाड़ी में आग लग गई, हालांकि पंत समय रहते विंड स्क्रीन तोड़कर गाड़ी से बाहर निकल गए और बाल-बाल बच गए। उसके बाद आसपास के लोगों ने उनकी मदद की और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। पंत इस हादसे के बाद से ही क्रिकेट नहीं खेल पाए हैं, लेकिन अब वो वापसी के लिए तैयार हैं। 

ये भी पढ़ें- संन्यास का ऐलान करते वक्त रो पड़ा ये कीवी क्रिकेटर, तोड़ चुका है भारत का वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना

Updated 21:17 IST, February 27th 2024