Published 18:19 IST, March 19th 2024
गेल, डिविलियर्स, आकाश चोपड़ा से लेकर रवि किशन तक,IPL 2024 में कमेंट्री का तड़का लगाने वालों की लिस्ट
IPL 2024 में मैच के दौरान हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी, भोजपुरी, आदि अलग-अलग भाषाओं में कमेंट्री होगी। इन सारी भाषाओं में कमेंट्री के लिए अलग-अलग कमेंटेटर्स होंगे।
IPL 2024: आईपीएल 2024 को शुरु होने में अब एक सप्ताह से भी कम समय बचा है। आईपीएल 2024 का ओपनिंग मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा।
पिछली बार आईपीएल में एक नई चीज देखने और सुनने को मिली थी और वो थी आईपीएल के गेम्स में भोजपुरी कमेंट्री का तड़का। आईपीएल 2024 से पहले कमेंट्री बॉक्स में अपनी कमेंट्री से सबका जीत लेने वाले कमेंटेटर्स की लिस्ट सामने आ गई है। इस लिस्ट में क्रिस गेल से लेकर रवि किशन तक के दिग्गजों का नाम शमिल है।
आईपीएल 2024 में कमेंट्री करने वालों की लिस्ट आई सामने
आईपीएल 2024 में मैच के दौरान हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी, भोजपुरी, तमिल, मराठी, गुजराती, बंगाली, हरियाणवी, मलयालम, कन्नड़, तेलेगु आदि भाषाओं में कमेंट्री होगी। इन सारी भाषाओं के लिए अलग-अलग कमेंटेटर्स होंगे। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में कमेंट्री करने वालों की लिस्ट सामने आ गई है।
इस लिस्ट में क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स, रवि किशन, आकाश चोपड़ा जहीर खान, संजना गणेशन, अजय जडेजा से लेकर झूलन गोस्वामी, वीरेंद्र सहवाग, प्रीति दहिया तक के दिग्गजों का नाम शामिल है।
IPL 2024 ओपनिंग सेरेमनी में कौन करेगा परफॉर्म?
आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला 22 मार्च को खेला जाएगा। यानी की मुकाबले से पहले आईपीएल का ओपनिंग कार्यक्रम होगा। ऐसे में रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार्यक्रम में बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अपनी प्रस्तुति दे सकते हैं। इसी के साथ सोनू निगम और ए आर रहमान अपनी आवाज से आईपीएल की शाम का समां बांध सकते हैं।
आपको बता दें कि आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में रश्मिका मंदाना, तमन्ना भाटिया और अरिजीत सिंह ने परफॉर्म किया था। आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 जीतने के साथ आईपीएल का खिताब पांचवीं बार अपने नाम किया था।
Updated 18:24 IST, March 19th 2024