sb.scorecardresearch

Published 18:48 IST, May 27th 2024

IPL 2024 चैंपियन KKR को ही नहीं, पर्दे के पीछे के इन हीरोज को भी मिला बड़ा ईनाम; BCCI ने किया ऐलान

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इस सीजन IPL खिताब अपने नाम किया है। BCCI ने KKR को बड़ी प्राइज मनी दी है। इसके साथ ही ग्राउंड्समैन को भी बड़ा ईनाम मिला है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
BCCI gave rewards to groundsmen and pitch curators Along with IPL winner KKR
BCCI ने IPL 2024 में काम करने वाले ग्राउंड्समैन और पिच क्यूरेटर्स को दिया बड़ा ईनाम | Image: IPL

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मौजूदा सीजन खत्म हो गया है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) IPL 2024 की चैंपियन बनी है। KKR ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हराकर अपना तीसरा IPL खिताब जीता है।

10 साल के लंबे इंतजार के बाद IPL विजेता बनी KKR पर छप्पर फाड़कर पैसा बरसा है। वहीं उप विजेता रही सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) भी मालामाल हुई है, लेकिन इस बार सिर्फ इन टीमों को ही नहीं, बल्कि पर्दे के पीछे के हीरोज को भी बड़ा ईनाम मिला है।  

ग्राउंड्समैन और पिच क्यूरेटर्स को बड़ा तोहफा

दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से IPL के 17वें सीजन के दौरान काम करने वाले ग्राउंड्समैन (Groundsmen) और पिच क्यूरेटर्स (Pitch Curators) यानि पिच बनाने वालों को भी बड़ा ईनाम दिया गया है। खुद BCCI सचिव जय शाह ने इसका ऐलान किया है।

जय शाह ने खुद किया ऐलान 

BCCI के सेक्रेटरी जय शाह ने IPL फाइनल के अगले दिन सोमवार को ग्राउंड्समैन और पिच बनाने वाले हर एक शख्स के लिए 25 लाख रुपए की पुरस्कार राशि की घोषणा की। जय शाह ने अपने पोस्ट में लिखा-

हमारे सफल T20 सीजन के गुमनाम नायक शानदार ग्राउंड स्टाफ है, जिन्होंने खराब मौसम की स्थिति में भी शानदार पिचें बनाने के लिए अथक प्रयास किया। सराहना के प्रतीक के रूप में 10 नियमित IPL वेन्यू के ग्राउंड्समैन और पिच क्यूरेटर्स को 25 लाख रुपए मिलेंगे और 3 अतिरिक्त वेन्यू (हिमाचल प्रदेश, गुवाहाटी, विशाखापटनम) के ग्राउंड्समैन और पिच क्यूरेटर्स को 10 लाख रुपए मिलेंगे। आपके समर्पण और कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद।

IPL विजेता और उपविजेता के लिए प्राइज मनी

बता दें कि IPL 2024 खिताब जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स को 20 करोड़ रुपए की प्राइज मनी मिली है, जबकि SRH को 12.5 करोड़ मिले हैं। बता दें कि IPL 2024 के विजेता और उप विजेता को उतनी ही राशि मिली, जितनी पिछले सीजन मिली थी। IPL 2023 की तरह इस बार भी IPL की टोटल प्राइज मनी 46.5 करोड़ रुपए थी। IPL 2024 विजेता को 20 करोड़ रुपए, जबकि उप विजेता को 12.5 करोड़ रुपए मिला। तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम को 7 करोड़ और चौथे नंबर वाली टीम को 6 करोड़ रुपए मिले।

ये भी पढ़ें- 'SRH का गलत कदम', KKR से एकतरफा अंदाज में IPL फाइनल हारे हैदराबाद से कहां हुई चूक? कैफ ने बताया
 

Updated 18:56 IST, May 27th 2024