पब्लिश्ड 20:32 IST, May 29th 2024
Paris Olympics से पहले मुक्केबाजों के लिए बड़ी खबर, गोल्ड जीतने वालों की लगेगी लॉटरी
फ्रांस की राजधानी पेरिस में होने वाले ओलंपिक खेलों से पहले मुक्केबाजों के लिए बड़ी खबर आई है। IBA ने गोल्ड मेडल विजेताओं के लिए नकद पुरस्कार की घोषणा की है।
Paris Olympics 2024: इंटरनेशनल ओलंपिक समिति (IOC) से प्रतिबंधित अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (IBA) ने बुधवार को कहा कि वो 2024 पेरिस ओलंपिक में हर गोल्ड मेडल विजेता को 50000 डॉलर (करीब 42 लाख रुपए) नकद पुरस्कार देगा।
हालांकि बड़ी बात ये है कि IOC ने IBF पर प्रतिबंध लगा रखा है और ओलंपिक पदक विजेताओं को नकद पुरस्कार देने के उसके फैसले को भी मंजूरी नहीं दी है। अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ ने कहा कि उसके पास 13 भारवर्गों में क्वार्टर फाइनल पहुंचने वाले पुरुष और महिला मुक्केबाजों, उनके कोचों और राष्ट्रीय टीमों के लिए 21 लाख डॉलर ईनामी राशि है।
क्वार्टर फाइनलिस्ट के लिए भी प्राइज मनी
IBA ने हर ओलंपिक मुक्केबाजी चैंपियन और क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले के लिए भी प्राइज मनी रखी है। ओलंपिक मुक्केबाजी चैंपियन को 25000 डॉलर तो वहीं क्वार्टर फाइनलिस्ट को 10 हजार डॉलर दिए जाएंगे। धन के स्रोत के बारे में स्पष्टता नहीं है, लेकिन रूसी मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष उमर क्रेमलेव की अगुवाई वाले IBA को रूसी ऊर्जा फर्म गाजप्रोम का सहयोग मिलता है। IBA ने 2023 वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले को दो लाख डॉलर देने का भी वादा किया था।
वर्ल्ड एथलेटिक्स ने भी किया था ऐलान
बता दें कि अप्रैल में वर्ल्ड एथलेटिक्स ने भी 2024 पेरिस ओलंपिक में ट्रैक एंड फील्ड में 48 गोल्ड विजेताओं को 50 हजार डॉलर देने का ऐलान किया था, लेकिन इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने इस फैसले का भी समर्थन नहीं किया था। वर्ल्ड एथलेटिक्स ने लॉस एंजिलिस ओलंपिक में सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वालों को भी पुरस्कार देने का ऐलान किया था।
IOC ने IBA की मान्यता रद्द की हुई है और लगातार दूसरी बार ओलंपिक में मुकाबलों के आयोजन में उसकी कोई भूमिका नहीं होगी।
ये भी पढ़ें- इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच खेलने कोलकाता पहुंचे छेत्री, संन्यास से पहले कही दिल की बात
अपडेटेड 20:32 IST, May 29th 2024