Published 21:57 IST, April 1st 2024
पेरिस ओलंपिक में दम दिखाएंगी वेटलिफ्टर मीराबाई चानू, धांसू प्रदर्शन के साथ पक्की की जगह
ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट भारतीय वेटलिफ्चर मीराबाई चानू ने आगामी पेरिस ओलंपिक में लगभग अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है।
Mirabai Chanu assured place in Paris Olympics: टोक्यो ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने IWF वर्ल्ड कप में महिलाओं के 49 किग्रा भार वर्ग के ग्रुप बी में तीसरे स्थान पर रहकर पेरिस ओलंपिक में अपनी जगह लगभग सुनिश्चित कर ली है।
चोटिल होने के कारण 6 महीने बाद वापसी कर रहीं मीराबाई ने सोमवार को थाईलैंड के फुकेट में आयोजित इस टूर्नामेंट में कुल 184 किग्रा (81 किग्रा और 103 किग्रा) भार उठाया। बता दें कि ये पेरिस ओलंपिक के लिए आखिरी और अनिवार्य क्वालीफायर टूर्नामेंट है।
अपनी वापसी पर बोलीं मीराबाई
मीराबाई चानू ने कहा-
चोट के बाद वापसी करना अविश्वसनीय लगता है। आज मैंने जितना भी वेट उठाया, वो साफ, स्पष्ट और शक्तिशाली रहा और मैं इस प्रतियोगिता से मजबूत होकर और आत्मविश्वास के साथ जा रही हूं। रिहैबिलिटेशन मुश्किल था, लेकिन इस प्रक्रिया में शामिल सभी लोगों के समर्थन से मैं हर तरह की जटिलताओं से उबर गई।
ओलंपिक के तय मानदंड पूरे किए
अपनी स्पर्धा पूरी होने के साथ ही मीराबाई ने पेरिस ओलंपिक के लिए तय मानदंड पूरे कर लिए हैं, जिनमें दो अनिवार्य टूर्नामेंट और तीन अन्य क्वालीफायर में भाग लेना शामिल है। भारत की 2017 वर्ल्ड चैंपियन मीराबाई वर्तमान में महिलाओं की 49 किग्रा ओलंपिक क्वालिफिकेशन रैंकिंग (ओक्यूआर) में चीन की जियान हुईहुआ के बाद दूसरे स्थान पर है। क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ियों की आधिकारिक घोषणा विश्व कप के समापन के बाद होगी, जब ओक्यूआर अपडेट किया जाएगा। हर भार वर्ग से टॉप 10 वेटलिफ्टर पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करेंगे।
‘पेरिस ओलंपिक में छाप छोड़ने पर फोकस’
मीराबाई ने कहा-
लक्ष्य पेरिस ओलंपिक में अपना स्थान सुरक्षित करना था और अब जब मैं पेरिस ओलंपिक में लगभग जगह बना चुकी हूं तो मेरा सारा ध्यान पेरिस ओलंपिक में अपनी छाप छोड़ने पर है।
बता दें कि मीराबाई ने इससे पहले आखिरी बार पिछले साल सितंबर में एशियन गेम्स में हिस्सा लिया था, जहां वो चोटिल हो गईं थीं। वो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाईं, लेकिन उन्होंने 5 बार वजन उठाने में कोई गलती नहीं की। स्नैच और क्लीन एंड जर्क में वो अपने बेस्ट प्रदर्शन के करीब भी नहीं पहुंच पाईं। इस 29 वर्षीय खिलाड़ी का स्नैच में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 88 किग्रा है, जबकि उन्होंने 2021 में एशियाई चैंपियनशिप में क्लीन एंड जर्क में 119 किग्रा का तत्कालीन विश्व रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन अब वो चोट से उभरी हैं और जुलाई तक उनके अपने पीक पर पहुंचने की संभावना है। मीराबाई पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाली अकेली भारतीय वेटलिफ्टर होंगी। ये तीसरा मौका होगा, जब वो ओलंपिक में हिस्सा लेंगी।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 21:57 IST, April 1st 2024