Published 20:16 IST, May 29th 2024
इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच खेलने कोलकाता पहुंचे छेत्री, संन्यास से पहले कही दिल की बात
भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी सुनील छेत्री इंटरनेशनल करियर को अलविदा कहने वाले हैं। अपने करियर के आखिरी मैच के लिए वो कोलकाता पहुंच गए हैं।
Advertisement
Sunil Chhetri Retirement: इंटरनेशनल फुटबॉल को अलविदा कहने की दहलीज पर खड़े भारत के करिश्माई कप्तान सुनील छेत्री ने बुधवार को कहा कि वो अपने साथी खिलाड़ियों और खेल के हमेशा ऋणी रहेंगे, जिन्होंने हमेशा उनकी मदद करके उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया।
बता दें कि भारतीय फुटबॉल टीम 6 जून को कुवैत के खिलाफ 2026 फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर खेलने वाली है। इस मैच के लिए टीम कोलकाता पहुंच गई है। ये मैच छेत्री का इंटरनेशनल करियर का ये आखिरी मैच होगा। छेत्री ने कोलकाता पहुंचने पर कहा-
ये आखिरी कुछ दिन है, जो मेरे लिए दुविधा से भरे हैं। अब नेशनल टीम में मेरे कुछ ही दिन रह गए हैं। समझ नहीं आता कि हर दिन, हर अभ्यास सत्र की गिनती करूं या बिना इस बारे में सोचे खेलूं।
साथ देने वालों का किया शुक्रिया
भारत के लिए 150 इंटरनेशनल मैचों में 94 गोल करने वाले छेत्री ने कहा-
मैंने अपने सीजन गिनने का फैसला किया है, लेकिन कृतज्ञता के भाव से। कोई चिंता नहीं है, बल्कि मैं अपनी टीम और इस खेल के प्रति सदैव ऋणी रहूंगा।
वैसे तो फुटबॉल के दीवाने कोलकाता में भारतीय टीम के हर मुकाबले को लेकर रोमांच रहता है, लेकिन ये मुकाबला अहम है। अगर भारत जीतता है तो पहली बार फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर के तीसरे दौर में पहुंच जाएगा। इसके साथ ही AFC एशियन कप सउदी अरब 2027 के लिए स्वत: क्वालीफाई करने की दिशा में अगला कदम बढ़ाएगा।
ये भी पढ़ें- भारत के अमेरिका में होने वाले T20 World Cup मैचों की क्या होगी टाइमिंग? शेड्यूल समेत पूरी जानकारी
20:08 IST, May 29th 2024