sb.scorecardresearch

Published 23:05 IST, August 1st 2024

BREAKING: Paris Olympics में भारत को झटका, मेडल की सबसे बड़ी आस टूटी; पीवी सिंधू हारीं

पेरिस ओलंपिक में भारत की मेडल की सबसे बड़ी आस टूट गई है। भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू को चीनी प्लेयर से हार का सामना करना पड़ा है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
PV Sindhu Lost in Paris Olympics 2024
पीवी सिंधू पेरिस ओलंपिक में हारीं | Image: AP

2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) से इस वक्त की बहुत बड़ी खबर आ रही है। भारत (India) को बड़ा झटका लगा है। भारत (India) की मेडल की सबसे बड़ी आस टूट गई है। स्टार भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू (PV Sindhu) पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में हार गईं हैं। 

2020 टोक्यो ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट पीवी सिंधू को राउंड ऑफ में चीन की हे बिग्न जिओ के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, जिससे उनका तीसरा ओलंपिक पदक जीतने का सपना टूट गया है और भारत की मेडल की सबसे बड़ी उम्मीद खत्म हो गई है। 

56 मिनट तक चले वुमेंस सिंगल्स के इस मुकाबले में चीन की हे बिग्न ने पीवी सिंधू को 2 सीधे गेमों में 21-19, 21-14 से हरा दिया। 29 साल की पीवी सिंधू ने पहले गेम में चीनी प्रतिद्वंद्वी को कड़ी टक्कर दी, लेकिन 2 अंकों से पीछे रह गईं और पहला गेम गंवा दिया, जबकि दूसरे गेम में उन्हें कोई मौका ही नहीं मिला। चीनी खिलाड़ी हावी हो गई और गेम निकाल कर ले गई। सिंधू से उम्मीदें थीं कि वो क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगी और भारत के लिए मेडल जीतकर लाएंगी, लेकिन इस बार वो ऐसा नहीं कर पाईं।

बता दें कि सिंधू ने 2020 टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज, जबकि 2016 रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था। उनके पास पेरिस ओलंपिक में पदक जीतकर लगातार तीन ओलंपिक में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बनने का मौका था, लेकिन वो चूक गईं। 

ये भी पढ़ें- Paris Olympics में बड़ा बवाल, बॉक्सिंग में ट्रांसजेंडर ने किया महिला का बुरा हाल; रोकर बताई आपबीती

Updated 23:17 IST, August 1st 2024