sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 22:23 IST, November 30th 2024

दिलराज, कुजूर, कुशवाहा ने लगाई गोलों की झड़ी, चीनी ताइपे को 16-0 से रौंदकर भारत सेमीफाइनल में

गत चैंपियन भारत ने पुरुषों के जूनियर एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में शनिवार को यहां चीनी ताइपे पर 16-0 की शानदार जीत के साथ के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।

Follow: Google News Icon
  • share
India thrashed Chinese Taipei 16-0 and entered the semi-finals of junior hockey asia cup
भारत जूनियर हॉकी एशिया कप के सेमीफाइनल में | Image: X@TheHockeyIndia

Junior Hockey Asia Cup 2024: गत चैंपियन भारत ने पुरुषों के जूनियर एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में शनिवार को यहां चीनी ताइपे पर 16-0 की शानदार जीत के साथ के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।

दिलराज सिंह ने 4 गोल करके भारतीय आक्रमण का नेतृत्व किया, जबकि रोसन कुजूर और सौरभ आनंद कुशवाहा ने हैट्रिक लगाई। भारतीय खिलाड़ियों के दबदबे का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने चीनी ताइपे को कोई मौका नहीं दिया।

कोच पीआर श्रीजेश की ओर से प्रशिक्षित टीम पूल ए में 9 अंकों के साथ जापान (6) से आगे है और टीम ने पूल चरण में एक मैच शेष रहते अंतिम-चार के लिए क्वालीफाई कर लिया है। भारत अपने अंतिम ग्रुप मैच में एक दिसंबर को कोरिया से भिड़ेगा, जबकि सेमीफाइनल 3 दिसंबर को होगा। 

शुरुआत से ही किया भारत का आक्रामक खेल

भारत ने इस मुकाबले में सावधानी से शुरुआत की। योगंबर रावत ने सातवें मिनट में गोल करके भारत को बढ़त दिलाई। दूसरे क्वार्टर में सौरभ कुशवाह (20वें, 28वें), दिलराज सिंह (17वें) और रोसन कुजूर (23वें) ने मध्यांतर तक भारत को 5-0 से आगे कर दिया।

तीसरे क्वार्टर में पूरी तरह हावी हुई भारतीय टीम

भारतीय टीम ने तीसरे क्वार्टर में पूरी तरह हावी रही और टीम ने 15 मिनट के अंदर आठ गोल दागे। कुजूर ने 32वें और 42वें मिनट में गोल करके अपनी हैट्रिक पूरी की, जबकि दिलराज ने 40वें और 45वें मिनट में दो और गोल किए। अर्शदीप सिंह (37वें, 44वें), प्रियोबर्ता तालेम (31वें) और शारदा नंद तिवारी (39वें) ने गोल करके भारत को मजबूत बढ़त दिलाई।

चीनी ताइपे का डिफेंस चरमराया

अरिजीत सिंह हुंदल (54वें) ने आखिरी क्वार्टर गोल करके भारत के दबदबे को जारी रखा, जबकि दिलराज ने 57वें मिनट में अपना चौथा गोल दागा। इस मैच में चीनी ताइपे का डिफेंस पूरी तरह से चरमरा गया, उनके गोलकीपर टिंन-शोउ ने कुछ शानदार बचाव किए नहीं तो भारत का जीत का अंतर और ज्यादा होता।

ये टूर्नामेंट अगले साल होने वाले एफआईएच हॉकी जूनियर विश्व कप के लिए क्वालीफायर के रूप में भी काम करेगा, जिसकी मेजबानी भारत करेगा। इस टूर्नामेंट की शीर्ष छह टीमें क्वालीफाई करेंगी, लेकिन मेजबान के रूप में भारत ने पहले ही अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है। ऐसे में सातवें स्थान पर रहने वाली टीम भी एक स्थान अर्जित करेगी। भारत जूनियर एशिया कप के इतिहास में चार खिताब (2004, 2008, 2015, 2023) के साथ सबसे सफल टीम रही है।

ये भी पढ़ें- भारत से BGT के अगले मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, इस टीम ने छीन लिया नंबर-2 स्थान

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 22:24 IST, November 30th 2024