sb.scorecardresearch

Published 17:35 IST, October 25th 2024

IND v NZ: पुणे टेस्ट में अंपायर पर आग बबूला हुए विराट कोहली, कप्तान टॉम लैथम बने वजह; क्या है माजरा?

विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अंपायर पर गुस्सा करते हुए दिखाई दिए, जिसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
ind v nz virat kohli angry on umpire during second day of 2nd test
विराट कोहली अंपायर पर गुस्सा करते हुए | Image: X Screengrab (@Krrishnahu)

Virat Kohli Angry on Umpire: भारत और न्यूजीलैंड (IND v NZ) के बीच पुणे में दूसरा टेस्ट मैच जारी है। शुक्रवार, 25 अक्टूबर को दूसरे दिन का खेल खेला गया। एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजी न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ धराशाई हो गई है। न्यूजीलैंड (New Zealand) की घातक गेंदबाजी के आगे टीम इंडिया (Team India) पहली पारी में महज 156 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई। 

भारत (India) न्यूजीलैंड (New Zealand) से लीड लेना तो दूर लीड को खत्म भी नहीं कर पाया। वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) लगातार गेंदबाजी में कमाल कर रहे हैं। पहली पारी की तरह सुंदर (Sundar) ने दूसरी पारी में भी खतरनाक बॉलिंग की है, जिसकी बदौलत भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बेशक न्यूजीलैंड के 5 विकेट चटकाए दिए, लेकिन भारत अब भी बैकफुट पर है।

न्यूजीलैंड (New Zealand) ने दूसरे दिन के खेल तक 5 विकेट खोकर 198 रन बनाए, जिससे उसकी लीड 301 रन की हो गई है। अभी सिर्फ 2 ही दिन का खेल हुआ है, अगर भारत (India) को मैच में वापसी करनी है तो उसे कल तीसरे दिन बहुत जल्दी और कम रनों पर न्यूजीलैंड (New Zealand) को ऑलआउट करना होगा। खैर ये तो रही तीसरे दिन की बात, लेकिन आपको दूसरे दिन के वाक्या के बारे में बताते हैं, जो भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ( Virat Kohli ) से जुड़ा है। दरअसल कोहली (Kohli) पुणे टेस्ट ( Pune Test) के दूसरे दिन अंपायर पर भड़क उठे। इसकी वजह न्यूजीलैंड (New Zealand) के कप्तान और सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम (Tom Latham) रहे। ये पूरा मामला क्या है? आइए आपको बताते हैं। 

अंपायर ने नजरअंदाज की लेथम की ये गलती

दरअसल दूसरे दिन टॉम लैथम (Tom Latham) ने अच्छी बल्लेबाजी की और पारी को संभाला, लेकिन इस दौरान वो पिच के बीचों-बीच दौड़ते हुए दिखाई दिए, लेकिन अंपायर (Umpire) ने इसे नजरअंदाज कर दिया। यही वजह थी कि कोहली (Kohli) भड़क उठे और टॉम लैथम (Tom Latham) के खिलाफ कार्रवाई न करने को लेकर अंपायर (Umpire) पर गुस्सा हो गए।

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की गेंद पर लैथम (Latham) के बल्ले के किनारे को छूकर पहली स्लिप पर खड़े रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) के पास से निकल गई और चौका चला गया, इसके तुरंत बाद न्यूजीलैंड (New Zealand) के कप्तान लैथम (Latham) नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े अपने साथी से बात करने आए। लैथम (Latham) पिच के डेंजर जोन के पास आ चल रहे थे। कोहली (Kohli) ने इसे देखा और तुरंत अंपायर को इसकी जानकारी दी। दरअसल कोहली इसलिए आग बबूला हुए, क्योंकि वो जानते हैं कि भारत को इस पिच पर आखिर में बल्लेबाजी करनी है। ऐसे में वो नहीं चाहते कि पिच और खराब हो।

कोहली (Kohli) के गुस्से का ये वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिस पर फैंस भी कमेंट कर रहे हैं और अंपायरिंग पर सवाल उठा रहे हैं। विराट कोहली पुणे टेस्ट की पहली पारी में कुछ नहीं कर पाए थे और 1 रन बनाकर आउट हो गए थे। फैंस को उनसे वापसी की उम्मीद है। 

ये भी पढे़ं- क्रिकेट के बीच भारत-न्यूजीलैंड में खेला गया हॉकी का रोमांचक मुकाबला, हुई कांटे की टक्कर

Updated 17:35 IST, October 25th 2024