पब्लिश्ड 23:05 IST, June 18th 2024
अगर 10 दिन में पैसे नहीं दिए तो...आर-पार के मूड में भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कोच स्टिमक की चेतावनी
कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने से पहले पद से बर्खास्त किए जाने के बाद भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कोच स्टिमक आर-पार के मूड में हैं। उन्होंने AIFF को चेतावनी दी है।
Football News: पद से बर्खास्तगी को एकतरफा बताते हुए भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कोच इगोर स्टिमक (Igor Stimac) ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) को चेतावनी दी है कि कि अगर 10 दिन के अंदर उनका बकाया भुगतान नहीं किया गया तो वो फीफा ट्रिब्यूनल में उसके खिलाफ मामला दर्ज करेंगे।
स्टिमक ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) के अध्यक्ष कल्याण चौबे पर भड़ास निकालते हुए उन पर उनका अनुबंध कई बार तोड़ने का आरोप लगाया। फीफा 2026 विश्व कप क्वालीफायर में भारत के दूसरे दौर से आगे नहीं जा पाने के लिए भी उन्होंने चौबे को जिम्मेदार ठहराया।
स्टिमक ने AIFF अध्यक्ष पर लगाए आरोप
स्टिमक ने कहा कि भारत में कार्यकाल के दौरान उनके स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ा है और वो AIFF से दोबारा कुछ सुनना नहीं चाहते। उन्होंने कहा-
मैं समय से पहले इस तरह अपना अनुबंध खत्म किए जाने के कारण 10 दिन के भीतर अपना बकाया भुगतान किए जाने के लिए कह रहा हूं। ये रकम वही होगी जो अनुबंध के कार्यकाल में मुझे मिलनी थी। ऐसा न करने पर मैं फीफा की ट्रिब्यूनल में AIFF के खिलाफ मामला दर्ज करूंगा।
बता दें कि AIFF की ओर से अतीत में कई बार अनुबंध के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए स्टिमक ने कहा कि चौबे ने AIFF मीडिया को दिया गया उनका सार्वजनिक बयान भी बदल दिया। स्टिमक ने कहा-
अध्यक्ष चौबे ने भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के साथ मिलकर एशियन गेम्स के लिए मेरी खिलाड़ियों की सूची बदल दी और तीन सीनियर खिलाड़ियों को शामिल किया। इसके साथ ही ISL क्लबों ने तय किया कि एशियाई खेल में कौन से खिलाड़ी उतरेंगे। इसके साथ ही चीन की यात्रा का बंदोबस्त कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।
बता दें कि अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने अपेक्षाकृत आसान ड्रॉ मिलने के बावजूद फीफा विश्व कप क्वालीफायर के दूसरे दौर से टीम इंडिया के बाहर होने के बाद हेड कोच इगोर स्टिमक को बर्खास्त कर दिया था। स्टिमक को 2019 में मुख्य कोच नियुक्त किया गया था और पिछले साल अक्टूबर में AIFF ने उनके अनुबंध में 2026 तक विस्तार किया था।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
अपडेटेड 23:13 IST, June 18th 2024