पब्लिश्ड 20:07 IST, July 22nd 2024
भारतीय फुटबॉल में बवाल जारी, AIFF को धमकाने वाले पूर्व कोच स्टिमक ने नए कोच को दी चेतावनी; क्या कहा?
भारतीय फुटबॉल टीम के हेड कोच की नियुक्ति के बाद पूर्व कोच इगोर स्टिमक एक्टिव हो गए हैं। स्टिमक ने नए कोट मनोलो मार्केज को चेतावनी दी है।
Indian Football: भारतीय फुटबॉल (Football) पिछले कुछ समय से लगातार विवादों में घिरा हुआ है। पहले पूर्व भारतीय फुटबॉल कोच (Football Coach) इगोर स्टिमक को हटाए जाने के बाद विवाद हुआ और अब नए फुटबॉल कोच की नियुक्ति को लेकर बवाल देखने को मिल रहा है।
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) की ओर से शनिवार, 20 जुलाई को मनोलो मार्केज (Manolo Marquez) को भारतीय मेंस फुटबॉल टीम (Indian Men's Football Team) का हेड कोच नियुक्त किया गया है और उनकी नियुक्ति के बाद अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ में बवाल हो गया है। पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी बाईचुंग भूटिया (Bhaichung Bhutia) ने इस्तीफे की पेशकश की है तो वहीं अब पूर्व भारतीय कोच इगोर स्टिमक (Igor Stimac) ने नवनियुक्त कोच मनोलो मार्केज को चेतावनी दे डाली है। स्टिमक ने मार्केज से क्या है, आइए आपको बताते हैं।
स्टिमक ने मार्केज को दी चेतावनी
भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व हेड कोच इगोर स्टिमक ने नवनियुक्त कोच मनोलो मार्केज को शुभकामना देते हुए चेतावनी दी है। स्टिमक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा-
प्रिय मनोलो भारत का नया मुख्य कोच नियुक्त होने पर बधाई। यात्रा आसान नहीं होगी, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों के साथ आपका अनुभव खुद बोलता है और आप टीम को अगले स्तर पर ले जाने के लिए सबसे उपयुक्त हैं। गुड लक मेरे दोस्त।
स्टिमक ने भारतीय फुटबॉल महासंघ को दी थी धमकी
बता दें कि भारतीय फुटबॉल टीम के साथ पूर्व कोच इगोर स्टिमक का कार्यकाल अच्छे नोट पर खत्म नहीं हुआ था। दरअसल अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने 2026 फीफा विश्व कप क्वालीफायर के दूसरे दौर में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के बाद स्टिमक को हटा दिया था। तब स्टिमक ने अपनी बर्खास्तगी को ‘एकतरफा’ करार देते हुए भारतीय फुटबॉल महासंघ को धमकी दी थी कि अगर 10 दिनों में उन्हें उनकी बकाया फीस नहीं मिलती है तो फुटबॉल महासंघ के खिलाफ फीफा ट्रिब्यूनल में मुकदमा दायर करेंगे।
स्टिमक ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) के अध्यक्ष कल्याण चौबे पर निशाना साधा था और उन पर कई बार अपने अनुबंध का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। स्टिमक ने भारतीय फुटबॉल महासंघ की छवि खराब करनी चाही थी और महासंघ ने खुद ये आरोप लगाए थे। यहा वजह है कि स्टिमक ने मनोलो मार्केज को चेतावनी दी है, ताकि फिर मुद्दा बनाया जा सके। ये तो रही स्टिमक की बात महान फुटबॉलर बाईचुंग भूटिया (Bhaichung Bhutia) ने शनिवार को नेशनल मेंस फुटबॉल टीम के मुख्य कोच की नियुक्ति में पैनल को नजरअंदाज करने का आरोप लगाते हुए इस्तीफे की पेशकश की थी। भूटिया ने कहा अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) की कार्यकारी समिति से कहा है कि वो तकनीकी समिति की सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें- श्रीलंका दौरे से पहले गंभीर-अगरकर की महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस, यहां जानें 7 बड़ी बातें
अपडेटेड 20:07 IST, July 22nd 2024