पब्लिश्ड 10:43 IST, November 5th 2024
LIVE मैच के दौरान आसमान से गिरी 'मौत की बिजली', एक खिलाड़ी ने तोड़ा दम, रूह कंपाने वाला VIDEO
Viral News in Hindi: पेरू में एक फुटबॉल मैच के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से मैदान पर कोहराम मच गया और एक खिलाड़ी की मौत हो गई।
Footballer Killed By Lightning Strike Football Match: खेल के मैदान पर कई बार ऐसी घटनाएं हुई हैं जिसके कारण खिलाड़ियों की मौत होने की कहानी सुनी होगी, लेकिन पेरू में हुए एक फुटबॉल मैच के दौरान मौत का ऐसा लाइव वीडियो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। 3 नवंबर, रविवार को पेरू में एक फुटबॉल मैच के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से मैदान पर कोहराम मच गया। जैसे ही बिजली गिरी ग्राउंड पर मौजूद सभी खिलाड़ी गिर गए, उनमें से एक की मौत हो गई।
फुटबॉल एक ऐसा खेल है जो तेज बारिश के बीच भी खेला जाता है, लेकिन किसको पता था कि इसी नियम के कारण आसमान से 'मौत की बिजली' गिरेगी और इसकी चपेट में कई खिलाड़ी आ जाएंगे। पेरू में हुए इस फुटबॉल मैच के दौरान अचानक मौसम खराब हुई। आकाशीय बिजली के कहर को देखते हुए रेफरी ने खेल रोकने का फैसला किया। खिलाड़ी जब मैदान से बाहर जा ही रहे थे कि आसमान से बिजली गिरी और इस दर्दनाक हादसे में मौके पर ही एक खिलाड़ी की मौत हो गई।
लाइव मैच में बिजली गिरने से खिलाड़ी की मौत
पेरू में हुए इस फुटबॉल मैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 3 नवंबर को हुआंकेओ के चिलका में खेले गए मैच के दौरान ये भयानक घटना हुई जिसका वीडियो देख आपका कलेजा कांप जाएगा। फुटबॉल मैच के दौरान मौसम बिगड़ी और आकाशीय बिजली के कहर को देखते हुए रेफरी ने खेल रोका। जब खिलाड़ी मैदान से ड्रेसिंग रूम की तरफ जाने ही वाले थे कि आसमान से बिजली गिरी जिससे 39 वर्षीय खिलाड़ी जोस होगो डे ला क्रूज की मौके पर ही मौत हो गई।
फुटबॉल मैच के 22वें मिनट पर हुआ हादसा
द सन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जोस होगो डे ला क्रूज को वीडियो फुटेज में बिजली गिरने के बाद जमीन पर गिरते हुए देखा जा सकता है। अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इसके अलावा भयानक हादसे में गोलकीपर जुआन चोका लाक्टा भी चोट लगने से गंभीर रूप से झुलस गए। वीडियो में बिजली गिरने के तुरंत बाद कम से कम आठ खिलाड़ियों को जमीन पर गिरते देखा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: सरफराज खान ने पहले जीता भरोसा फिर दिया धोखा! 11 पारियों का ये रिकॉर्ड देख हैरान हो जाएंगे
अपडेटेड 10:43 IST, November 5th 2024