sb.scorecardresearch

Published 21:29 IST, September 27th 2024

Dolly Chaiwala से सेल्फी के लिए Olympic Heroes को किया नजरअंदाज, खिलाड़ी ने बताई शर्मिंदी की कहानी

सोशल मीडिया सनसनी डॉली चायवाला के सामने लोग ओलंपिक हीरोज को भूल गए हैं। लोगों ने सेल्फी के लिए ओलंपिक पदकवीरों को नजरअंदाज कर दिया है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
Bill Gates with Dolly Chaiwala
डॉली चायवाला के साथ बिल गेट्स | Image: instagram

Dolly Chaiwala: आज की डेट में सोशल मीडिया लोगों को अर्श से फर्श पर पहुंचा देता है, जिसका जीता जागता उदाहरण डोली चायवाला (Dolly Chaiwala) है। अतरंगी स्टाइल और कपड़ों में चाय बनाने का वीडियो वायरल होने के बाद से डोली चायवाला की किस्मत ऐसी चमकी कि वो रातों-रात स्टार बन गया। 

डोली चायवाला (Dolly Chaiwala) इतना फेमस हो गया है कि उसके सामने लोग ओलंपिक पदकवीरों (Olympic Medalist) को भूल गए हैं। ये हम नहीं कर रहे, बल्कि एक ओलंपिक मेडलिस्ट (Olympic Medalist) खिलाड़ी ने बताया है। इस खिलाड़ी ने आपबीती बताते हुए शर्मिंदी की एक कहानी फैंस के साथ शेयर की है। 

ओलंपिक मेडलिस्टों से बढ़कर हुआ डोली चायवाला!

दरअसल हम बात कर रहे हैं भारत के स्टार हॉकी (Hockey) खिलाड़ी हार्दिक सिंह (Hardik Singh) की, जिन्होंने एक किस्सा साझा करते हुए शर्मिंदी की कहानी सबको बताई है। दरअसल हार्दिक सिंह (Hardik Singh) का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा- 

एयरपोर्ट पर हमारी टीम के 5-6 साथी थे। डॉली चायवाला भी वहीं था। लोग उसके साथ तस्वीरें ले रहे थे और हमें नहीं पहचान पाए। हम एक-दूसरे को देखने लगे और हमें बहुत अजीब महसूस हुआ। 

डोली चायवाला ने बिल गेट्स को पिलाई थी चाय

मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की हाल ही में हुई शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन में शरीक हुए दुनिया की सबसे अमीर और बड़ी कंपनियों में से एक माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स (Bill Gates) डॉली चायवाला (Dolly Chaiwala) की टपरी पर पहुंचे थे। दरअसल डोली चायवाला (Dolly Chaiwala) के काफी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जिसके बाद बिल गेट्स (Bill Gates) उनके यहां चाय पीने पहुंचे थे। माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स जब डॉली चायवाला (Dolly Chaiwala) की टपरी पर गए थे तो उनकी ओर से इसका वीडियो रिकॉर्ड किया गया था, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था और लोगों को ये काफी पसंद आया था। 

सोशल मीडिया सनसनी और स्‍टाइलिश चायवाले डॉली (Dolly) ने बाद में एक बयान में कहा था कि वो बिल गेट्स (Bill Gates) को नहीं पहचानते थे। उन्हें बाद में पता चला कि उन्‍होंने माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक को चाय पिलाई है। वहीं बिल गेट्स (Bill Gates) ने बताया था कि डोली चायवाला (Dolly Chaiwala) की टपरी पर ले जाने का आइडिया उनकी टीम का था। उनकी टीम चाहती थी कि वो भारतीय संस्कृति के बारे में और ज्‍यादा जानें और सीखें। उन्‍हें चायवाले के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।

हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक में रचा था इतिहास

बता दें कि हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली भारतीय हॉकी टीम ( Indian Hockey Team ) ने हाल ही में संपन्न हुए 2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में इतिहास रचा था। हॉकी टीम ने लगातार दूसरी बार ब्रॉन्ज मेडल जीतकर ऐतिहासिक प्रदर्शन किया था। भारत ने स्पेन को 2-1 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था। हॉकी टीम ने इससे पहले 2021 टोक्यो ओलंपिक में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता था। 

ये भी पढ़ें- कानपुर में IND v BAN टेस्ट की सुरक्षा में 'लंगूरों' की तैनाती, वजह जान पकड़ लेंगे सिर

Updated 22:41 IST, September 27th 2024