sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 18:40 IST, September 2nd 2024

जिस वजह से विनेश फोगाट को लगा जिंदगी का सबसे बड़ा झटका, बजरंग पूनिया ने उस पर कह दी बड़ी बात

भारतीय दिग्गज पहलवान बजरंग पूनिया अपने पोस्टों को लेकर पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने अब एक और पोस्ट किया है, जो वायरल हो रहा है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
due to which vinesh phogat got biggest shock of her life bajrang punia big comment about it
बजरंग पूनिया का पोस्ट | Image: ANI/X

Bajrang Vinesh News: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने हालिया 2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने अपनी पहलवानी से धाक जमाई थी। विनेश इस बार गोल्ड लाने की जिद्द में उनमें साफ दिख रही थी।

विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) गोल्ड के करीब भी पहुंच गई थी। उनके और गोल्ड मेडल के बीच महज एक कदम का फासला था, लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था। अगर विनेश (Vinesh) हार भी तो उनकी चांदी पक्का थी, लेकिन किसे पता था कि उन्हें फाइनल में पहुंचने के बावजूद खाली हाथ वापस लौटना पड़ेगा। 

ओवरवेट ने कराया डिसक्वालीफाई

दरअसल 30 वर्षीय विनेश फोगाट (Vinesh Phogat को पेरिस ओलंपिक में ओवरवेट की डिसक्वालीफाई कर दिया गया था। महिलाओं की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल से पहले हुए वेट में विनेश (Vinesh) 100 ग्राम ज्यादा पाईं गईं थीं, जो उनके लिए बहुत भारी पड़े। ये विनेश (Vinesh) की जिंदगी का सबसे बड़ा झटका था। इस पर अब विनेश (Vinesh) के जीजा और दिग्गज भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने बड़ी बात कह दी है। बजरंग (Bajrang) ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एक बार फिर तंज कसा है। 

बजरंग ने कह दी ये बड़ी बात  

ओलंपिक मेडलिस्ट बजरंग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर तराजू को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने लिखा- 

जरूरी नहीं की सब लोग आपको समझ पाएं, तराजू सिर्फ वजन बताती है, क्वालिटी नहीं।

भारतीय पहलवान बजरंग (Bajrang) ने अपने वर्कआउट का एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में ये बात लिखी है। इसके जरिए उनका इशारा उन लोगों पर है, जो लगाातर उनका विरोध करते हैं। वहीं इस पोस्ट के जरिए उन्होंने वर्ल्ड रेसलिंग फेडरेशन (UWW) पर भी तंज कसा है, जिसके नियमों का हवाला देते हुए इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) ने विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक से डिसक्वालीफाई कर दिया था, क्योंकि वो 100 ग्राम ज्यादा पाईं गईं थीं। इस पोस्ट में भी बजरंग ने वजन और तराजू की बात कही है। उनका ये पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। 

बता दें कि बजरंग शुरू से ही विनेश का साथ देते आ रहे हैं। जब उन्होंने भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ कथित यौन शोषण को लेकर मोर्चा खोला था, तब भी बजरंग उनके साथ थे। बजरंग विनेश की चचेरी बहन संगीता फोगाट के पति हैं।

ये भी पढ़ें- Vinesh Phogat की फिल्मों में होगी एंट्री? मिला बड़ा ऑफर! मना भी नहीं कर पाएंगी

अपडेटेड 18:48 IST, September 2nd 2024