Published 19:03 IST, October 30th 2024
Diwali: पिता के साथ दीए लेने पहुंची, ताई ने दिया आशीर्वाद... Manu Bhaker की सादगी जीत लेगी दिल
खुशियों के त्योहार दिवाली पर ओलंपिक मेडलिस्ट भारतीय निशानेबाज Manu Bhaker अपने पिता के साथ दीए लेने निकली। खरीदारी के दौरान एक ताई ने उन्हें आशीर्वाद दिया।
Manu Bhaker Diwali Celebration: खुशियों के त्योहार दिवाली ( Diwali ) को लेकर हर चेहरे पर खुशी दिख रही है। देश का हर कोना रोशनी से जगमगा रहा है। बाजार में रौनक का माहौल है। लोग कपड़े और अन्य चीजों की खरीदारी कर रहे हैं।
घरों को लाइटों से सजाया जा रहा है। वहीं दीए भी खरीदे जा रहे हैं। इस कड़ी में भारत की स्टार निशानेबाज मनु भाकर (Manu Bhaker) भी अपने पिता के साथ दिवाली की शॉपिंग करने निकली हैं। मनु भाकर (Manu Bhaker) अपने पिता राम किशन के साथ दीए खरीदने निकली। इस दौरान एक ताई ने मनु (Manur) के सिर पर हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद दिया। मनु भाकर (Manu Bhaker) की ये सादगी सबका दिल जीत रही है।
हरियाणा (Haryana) की रहने वाली मनु भाकर (Manu Bhaker) बुधवार को अपने पिता के साथ मार्केट में दीए लेने पहुंचीं। ओलंपिक मेडलिस्ट (Olympic Medalist) इस भारतीय खिलाड़ी ने इसका एक फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वो अपने पिता के साथ पटरी पर बैठी एक बुजुर्ग महिला से दीए खरीदती नजर आ रही हैं। मनु (Manu) ने दीए खरीदे तो इस बुजुर्ग महिला ने उन्हें सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया। मनु (Manu) ने इस फोटो के कैप्शन में कुछ ऐसा लिखा है, जो सबका दिल जीत रहा है।
दरअसल मनु भाकर (Manu Bhaker) ने 'वोकल फॉर लोकल' का संदेश दिया है, जो मोदी सरकार (Modi Govt) की एक ऐसी पहल है, जिसका मकसद स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करना और उद्यमशीलता को बढ़ावा देना है। इस पहल के तहत, स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दिया जाता है और देश में बनी चीजों को खरीदने के साथ-साथ उनका प्रचार भी किया जाता है। मनु (Manu) ने कैप्शन में लिखा-
शुभ दीपावली। वोकल फॉर लोकल। आइए अपने परिवार के साथ दिवाली मनाएं।
मनु (Manu) ने रेहड़ी पटरी पर दीए बेचने वाले लोगों को एक परिवार की तरह बताया है। 2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में निशानेबाजी में दो-दो ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली मनु भाकर (Manu Bhaker) मूल रूप से हरियाणा के झज्जर की रहने वाली हैं, लेकिन वर्तमान में वो अपने परिवार के साथ फरीदाबाद में रहती हैं।
बता दें कि दिवाली पर दीयों का बहुत महत्व है। रामनगरी अयोध्या (Ayodhya) में आज राम मंदिर (Ram Mandir) के पास सरयू नदी पर 25 लाख दीए जलाए जा रहे हैं।
Updated 19:03 IST, October 30th 2024