sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 22:44 IST, May 30th 2024

Hardik Natasa Divorce: 4 साल बाद ही आ गई तलाक की नौबत, हार्दिक ने मजबूरी में की थी शादी? जानिए सच

भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या T20 वर्ल्ड कप से पहले अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविक के साथ तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
Divorce came after just 4 years, Hardik got married With Natasa under compulsion
तो इसलिए हार्दिक ने नताशा से की शादी | Image: INSTAGRAM

Hardik Natasa Divorce News: T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) मीडिया की सुर्खियां बने हुए हैं और सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रहे हैं। हार्दिक और उनकी पत्नी के बीच सब कुछ ठीक न होने और तलाक होने की खबरें चल रही हैं। 

आए दिन ऐसी चीजें सामने आ रही हैं, जिससे हार्दिक नताशा के तलाक की अफवाहों को लगातार बल मिल रहा है। हार्दिक और नताशा से जुड़े एक करीबी इंसान ने हाल ही में एक खुलासा किया था, जिसके मुताबिक दोनों के रिश्ते में पिछले 6 महीनों से खटास चल रही है, लेकिन ये मामला रोशनी तब आया, जब नताशा के सोशल मीडिया पर पांड्या सरनेम हटाने की बात सामने आई। बस तब क्या था, इसके बाद से सोशल मीडिया पर हार्दिक और नताशा के तलाक की अफवाहें आग की तरह ऐसी फैलीं कि थमते नहीं थम रही हैं।

सोशल मीडिया पर हार्दिक और नताशा को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं। कोई कुछ कह रहा है तो कोई कुछ। हार्दिक और नताशा इस मामले पर बेशक अब तक कोई सीधी प्रतिक्रिया न दी हो, लेकिन दोनों के हाव-भाव देखकर ये साफ जाहिर है कि कोई बात तो है। दोनों के बीच तलाक होगा या नहीं और अगर होगा तो कब होगा, ये तो खैर बाद की बात, लेकिन हम आपको हार्दिक और नताशा की शादी की कहानी बताते हैं, जो उनकी तलाक की खबरों की तरह दिलचस्प है।

हार्दिक नताशा की शादी

हार्दिक ने क्यों की थी नताशा से शादी? 

बता दें कि हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने 31 मई 2020 को शादी की थी। कहा जाता है कि हार्दिक और नताशा की पहली मुलाकात साल 2018 में मुंबई के एक नाइट क्लब में हुई थी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि क्रिकेटर को पहली नजर में ही नताशा से प्यार हो गया था। इसके बाद हार्दिक ने नताशा को अपने बर्थडे पर बुलाया था और तभी दोनों को सार्वजनिक तौर पर पहली बार साथ देखा गया और तभी से दोनों के अफेयर के चर्चे शुरू हो गए। 

हार्दिक नताशा की शादी

2 साल के रिलेशनशिप के बाद हार्दिक पांड्या ने नताशा से शादी कर ली थी, लेकिन हार्दिक ने ऐसा क्यों किया, क्या आपको ये पता है। नहीं तो आइए आपको बताते हैं। दरअसल नताशा स्टेनकोविक शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थी, जिसके चलते हार्दिक को उनसे शादी करनी पड़ी। हैरानी की बात है कि शादी के दो ही महीने बाद यानि जुलाई में नताशा ने बच्चे को जन्म दिया। इस जोड़े के घर जुलाई 2020 में मेल चाइल्ड का जन्म हुआ, जिसका नाम अगस्त्य है। 

हार्दिक और नताशा की शादी को 4 साल हो गए हैं, लेकिन दोनों के बीच तलाक होने की खबरों को तब हवा मिली, जब नताशा ने सोशल मीडिया प्लेटऑर्म पर अपने नाम के आगे से पांड्या सरनेम हटा लिया। वहीं अब मीडिया रिपोर्ट्स में ये सामने आया है कि पिछले 6 महीनों से दोनों के रिश्तों में खटास चल रही है। तलाक की खबरों को इस बात से भी और बल मिलता है कि नताशा IPL 2024 के पूरे सीजन हार्दिक के सपोर्ट में स्टेडियम में दिखाईं नहीं दीं। खासकर तब जब वो मुश्किल दौर से गुजर रहे थे। सूत्रों का कहना है कि नताशा की हार्दिक के घर वालों से नहीं बन रही है।

अफवाहों के बीच नताशा ने किया रहस्यमय पोस्ट

भारतीय स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा के बीच तलाक को लेकर तरह-तरह की अफवाहें फैल रही हैं। ऐसे में हर कोई इन दोनों की छोटी से छोटी एक्टिविटी पर नजर रख रहा है। हार्दिक के साथ तलाक की खबरों के बीच नताशा लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और इस बीच उन्होंने एक रहस्यमय पोस्ट किया है, जिससे लोग तरह-तरह की बातें बनाने लगे हैं। दरअसल नताशा ने जीसस के जरिए अपने दिल की बात कहने की कोशिश की है। 

नताशा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है, जिसमें दो तस्वीरें शेयर की हैं। एक में वो लिफ्ट में अकेले नजर आ रही हैं और दूसरी फोटो में एक बच्ची जीसस के साथ नजर आ रही है। हार्दिक से तलाक की खबरों के बीच आए दिन नई अफवाहों के बीच नताशा ने इस पोस्ट के साथ एक बार फिर मामले को तूल दे दिया है। इस फोटो के साथ नताशा शायद ये कहना चाह रही हैं कि वो अकेली नहीं हैं, उनके साथ जीसस हैं। 

नताशा का रहस्य पोस्ट

हार्दिक के साथ डबल गेम खेला?

इस बीच हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा को लेकर सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो 2019 नच बलिए के नौंवे सीजन का है। दरअसल इसमें वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ नजर आ रही हैं और दोनों अपने रिश्ते को लेकर बात कर रहे हैं। ये वीडियो सामने आने के बाद दावे किए जाने लगे कि नताशा हार्दिक पांड्या के साथ रिलेशनशिप में रहते हुए अपने एक्स बॉयफ्रेंड के साथ टच में थी। हार्दिक-नताशा में पहले प्यार हुआ, फिर शादी हुई और अब धोखा होता नजर आ रहा है। बता दें कि हार्दिक की पत्नी नताशा स्टेनकोविक मॉडल, डांसर और अभिनेत्री हैं, जिनका जन्म सर्बिया में हुआ था। नताशा ने डांस शो नच बलिए के 9 सीजन में हिस्सा लिया था। उन्हें 2018 में बादशाह के 'डीजे वाले बाबू' गाने से पहचान मिली थी। इसके बाद दोनों की मुलाकात हुई। 

बहरहाल हार्दिक पांड्या इस वक्त टीम इंडिया के साथ हैं। वो 2024 T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के उप कप्तान हैं। 

ये भी पढ़ें- Hardik Natasa News: हार्दिक से तलाक की खबरों के बीच नताशा का नया पोस्ट, जीसस के जरिए कह दी बड़ी बात

अपडेटेड 22:50 IST, May 30th 2024