Published 21:03 IST, February 28th 2024
गोल्ड मेडलिस्ट पैरालंपियन देवेंद्र झाझरिया शुरू करेंगे नई पारी, PCI अध्यक्ष पद के लिए भरा नामांकन
भारतीय दिग्गज पैरा एथलीट देवेंद्र झाझरिया ने भारतीय पैरालंपिक समिति के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है।
Advertisement
Devendra Jhajharia filed nomination for the post of PCI President: दो बार के पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट देवेंद्र झाझरिया नई पारी शुरू करने की योजना बना रहे हैं। दरअसल झाझरिया ने भारतीय पैरालंपिक समिति (PCI) के 9 मार्च को होने वाले चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा है।
भारतीय पैरा जेवलिन थ्रोअर देवेंद्र झाझरिया ने बुधवार, 28 फरवरी को राजस्थान से PCI अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है। भारत के इस दिग्गज पैरा एथलीट ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है।
बता दें कि 42 वर्षीय झाझरिया ने 2004 में एथेंस और 2016 में रियो पैरालंपिक में भाला फेंक में गोल्ड पदक जीते थे। उन्होंने 2021 में टोक्यो पैरालंपिक में भी सिल्वर मेडल जीता था। झाझरिया 2013 विश्व चैंपियनशिप के गोल्ड और 2015 के सिल्वर मेडलिस्ट भी हैं। उन्होंने 2014 में एशियाई पैरा खेलों में रजत पदक हासिल किया था।
झाझरिया ने नामांकन भरने के बाद कहा-
मेरे शुभचिंतकों के प्रोत्साहन और पैरा खेलों और पैरा खिलाड़ियों की बेहतरी के लिए काम करने के उद्देश्य से मैंने भारतीय पैरालंपिक समिति के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। मैं पिछले 4 साल से PCI में पैरा खिलाड़ियों का प्रतिनिधि रहा हूं, लेकिन कई शुभचिंतक चाहते हैं कि मैं अब PCI का नेतृत्व करूं, इसलिए मैंने शीर्ष पद के लिए अपनी उम्मीदवारी पेश की है।
झाझरिया ने दिल्ली के JLN स्टेडियम में PCI चुनाव रिटर्निंग अधिकारी से मिलकर नामांकन पत्र दाखिल किया। बता दें कि PCI के चुनाव अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, दो संयुक्त सचिव और कार्यकारी समिति के पांच सदस्यों के लिए होंगे।
ये भी पढ़ें- ईशान किशन और श्रेयस अय्यर BCCI की 1 करोड़ वाली लिस्ट में अब भी आ सकते हैं, बस करना होगा ये काम
20:22 IST, February 28th 2024