sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 07:10 IST, January 5th 2025

'आप अपना सफर और दर्द...',धनश्री संग तलाक की अफवाहों के बीच युजवेंद्र चहल ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल की पर्सनल लाइफ में काफी उथल-पुछल मची हुई है। इस बीच चहल ने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया जो वायरल हो रहा।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Yuzvendra Chahal shares cryptic post during divorce rumors with Dhanashree Verma
Yuzvendra Chahal shares cryptic post during divorce rumors with Dhanashree Verma | Image: instagram

Chahal-Dhanashree Divorce: टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी वाइफ धनश्री वर्मा के बीच इन दिनों तलका की खबरों ने तूल पकड़ा हुआ है। सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चाएं हो रही हैं कि जल्द ही चहल और धनश्री अलग होने वाले हैं। इस कपल ने सोशल मीडिया से एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है।

अनफॉलो करने के बाद और तलाक की चर्चाओं के बीच युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में चहल ने अपने दिल की बात लिखी जिसे पढ़कर फैंस ये अंदाजा लगा रहे हैं कि चहल ने ये पोस्ट धनश्री के लिए तो नहीं लिखा है। युजवेंद्र चहल ने इस क्रिप्टिक पोस्ट में क्या लिखा?

चहल ने पोस्ट में क्या लिखा?

युजवेंद्र चहल ने इस पोस्ट में लिखा, 'कड़ी मेहनत लोगों के चरित्र पर प्रकाश डालती है। आप अपना सफर जानते हैं। आप अपना दर्द जानते हैं। आप जानते हैं कि आपने यहां तक ​​पहुंचने के लिए क्या-क्या किया है। दुनिया जानती है। आप मजबूती से खड़े हैं। आपने यहां तक ​​पहुंचने के लिए अपना पूरा पसीना बहाया है।" अपने माता-पिता को गौरवान्वित करें। हमेशा एक गौरवान्वित बेटे की तरह खड़े रहें।' इस कपल के करीबी सूत्र ने ये बात साफ की है कि पिछले कुछ महीने से ये कपल अलग रह रहा है और उनका अलग होना लगभग तय हो गया है।

तो क्या तलाक लेने वाले हैं युजवेंद्र चहल-धनश्री वर्मा?

पिछले कुछ समय से चहल और धनश्री के रिश्ते में दूरियां आ गईं है। ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही ये कपल के बीच तलाक होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चहल और धनश्री के एक करीबी ने ये कंफर्म किया कि ये कपल जल्द ही तलाक ले सकता है। साथ ही साथ ये दोनों जल्द ही इस बात को ऑफिशियल भी कर देंगे।  

एक-दूसरे को चहल-धनश्री ने किया अनफॉलो

इन सारी चीजों के बीच युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम पर धनश्री वर्मा को अनफॉलो कर दिया है। इसके अलावा चहल ने धनश्री के साथ की अपनी सारी फोटोज को भी सोशल मीडिया से हदा दिया है। बात करें धनश्री की तो उन्होंने भी चहल को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है, लेकिन उनके साथ की फोटोज को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से नहीं हटाया है।

2020 में हुई थी इस कपल की शादी

आपको बता दें कि भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की की शादी 22 दिसंबर 2020 में हुई थी। हाल ही में इस कपल की सालगिरह थी लेकिन दोनों ने ही एक-दूसरे के लिए सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट शेयर नहीं किया। इस कपल के अलग होने की वजह तो अभी तक सामने नहीं आई है पर ऐसी खबरें आ रहीं है कि ये दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में मूव ऑन कर चुके हैं।

धनश्री ने नाम के आगे से हटाया चहल सरनेम

साल 2023 में युजवेंद्र और धनश्री के तलाक की अफवाहें फैलनी शुरु हुई थी जब धनश्री ने इंस्टाग्राम पर अपने नाम के आगे से सरनेम 'चहल' हटा दिया था। धनश्री ने ये सब युजवेंद्र की एक क्रिप्टिक आईजी स्टोरी शेयर करने के बाद किया था। दरअसल युजी ने अपनी स्टोरी में मेंशन किया था, 'नई लाइफ लोड हो रही है।'

इसके  बाद कपल के तलाक की अटकलें लगाई जाने लगीं थीं। लेकिन युजवेंद्र ने एक नोट पोस्ट किया और सेपरेशन की खबर को अफवाह बताया थाय़। क्रिकेटर ने अपने प्रशंसकों से भी जिम्मेदार होने और धनश्री के साथ उनके रिश्ते से संबंधित अफवाहों पर विश्वास न करने की रिक्वेस्ट की थी और लोगों से भी रूमर्स ना फैलाने के लिए कहा था। 

ये भी पढ़ें- बुमराह फिट नहीं हुए तो 200 के आसपास का स्कोर भी काफी नहीं : सुनील गावस्कर

अपडेटेड 07:10 IST, January 5th 2025