sb.scorecardresearch

Published 09:42 IST, December 24th 2024

हार्दिक-नताशा के बाद चहल और धनश्री के रिश्ते में आई दरार! क्या हो गया तलाक? सालगिरह के दिन मिला हिंट

हाल ही में टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी वाइफ धनश्री वर्मा के शादी की चौथी सालगिरह थी पर इस कपल ने सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट नहीं किया।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Dhanshree and Yuzvendra Chahal
Dhanshree and Yuzvendra Chahal | Image: Instagram

Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma: साल 2024 अपने आखिरी पड़ाव की ओर है। इस साल की शुरुआत में भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ तलाक हो गया। तलाक के बाद से शोएब मलिक ने पाकिस्तान एक्ट्रेस सना जावेद के साथ ही तीसरा निकाह कर लिया।

सानिया मिर्जा के तलाक के बाद भारतीय फैंस को एक और तलाक ने बड़ा सदमा दिया और ये तलाक था टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के बीच। हार्दिक और सानिया के बाद से भारतीय फैंस को एक और झटका लग सकता है। इस बार ये झटका फैंस को युजवेंद्र चहल और उनकी वाइफ धनश्री वर्मा दे सकते हैं।

क्या चहल और धनश्री का होने वाला है तलाक?

दरअसल चहल और उनकी वाइफ धनश्री के तलाक की बात फैंस ने उस वक्त करनी शुरु की जब हाल ही में इस कपल की एनिवर्सरी थी। 22 दिसंबर 2024 को इस कपल की शादी को चार साल पूरे हुए। लेकिन दोनों ने एक-दूसरे के लिए एक भी पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर नहीं किया। जबकि हर साल ये दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे।

इस बार न तो चहल ने सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट शेयर किया और न ही धनश्री ने। इस बात से फैंस ऐसा अंदाजा लगा रहे हैं कि कहीं ये दोनों अलग तो नहीं होने वाले हैं। क्योंकि ठीक ऐसा इंसीडेंट हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के बीच कुछ महीने पहले देखने को मिला था। नताशा और हार्दिक जब तलाक लेने वाले थे तो उससे पहले दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे से दूरी बना ली थी। फिर कुछ महीने बाद हार्दिक-नताशा ने इंस्टाग्राम पर तलाक का ऐलान कर दिया।

इस साल हार्दिक-नताशा का हुआ तलाक

हार्दिक और नताशा ने भी शादी के चार साल बाद तलाक ले लिया था। ठीक ऐसे ही हालात चहल और धनश्री के बीच देखने को मिल रहे हैं। फैंस का मानना है कि पहले ये कपल सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियोज में साथ दिखते थे। पर लंबे समय से न तो चहल के इंस्टाग्राम में धनश्री दिखाई दे रही हैं और न ही धनश्री के पेज पर चहल की फोटो दिख रही है। 2020 में चहल ने धनश्री के साथ 22 दिसंबर को शादी की थी।

शोएब मलिक से अलग हुईं सानिया मिर्जा

वापस से आते हैं सानिया मिर्जा पर। सानिया मिर्जा ने साल 2010 में शओएब मलिक से निकाह किया था। शोएब और सानिया के निकाह के वक्त दोनों देशों के क्रिकेट और टेनिस प्रेमियों ने जमकर बवाल किया था। पर इन सब चीजों से दूर सानिया-शोएब ने अपने दिल की बात सुनी और एक दूसरे को चुना। लेकिन इस कपल का सफर ज्यादा दिन तक चल नहीं पाया।

सानिया और शोएब के जिंदगी में 2018 में बेबी बॉय ने दस्तक दी। जिसके 6 साल बाद यानी 2024 में ये कपल अलग हो गया। पाकिस्तानी क्रिकेटर का बेटा इजहान अपनी मम्मी के साथ रहता है। सानिया और शोएब दोनों ही अपनी जिंदगी में मूव ऑन कर गए हैं। पूर्व टेनिस स्टार ज्यादात्तर समय अपने परिवार के साथ बिताती हैं और शोएब अपने करियर और परिवार के साथ बिजी रहते हैं।

ये भी पढ़ें- Shafali Verma: टीम से बाहर चल रही शेफाली ने बल्ले से किया तोड़फोड़, 197 रन की पारी पर किसने फेर दी पानी?

Updated 09:42 IST, December 24th 2024