पब्लिश्ड 11:43 IST, January 13th 2025
युवराज के पिता ने कपिल देव पर तान दिया था बंदूक, सिर में मारने वाले थे गोली तभी... योगराज के खुलासे से सनसनी
योगराज सिंह ने खुलासा किया कि वो कपिल देव से इतना गुस्सा हुए थे कि पिस्टल ताने उनके घर पर चले गए थे और कहा कि मैं तेरे सिर में गोली मारना चाहता हूं।
Yograj Singh on Kapil Dev: टीम इंडिया के पूर्व स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता अक्सर अपने विवादित बयान के कारण सुर्खियों में रहते हैं। योगराज सिंह ने एक बार फिर ऐसा खुलासा किया है जिसके बारे में जानकर पूरा देश हैरान हैं। जिस कपिल देव ने भारत को पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनाया था, युवराज सिंह के पिता उन्हें जान से मारना चाहते थे। योगराज सिंह ने एक पॉडकास्ट में खुलासा किया कि वो कपिल से इतना गुस्सा हुए थे कि पिस्टल ताने उनके घर पर चले गए थे। वो कपिल के सर में गोली मारना चाहते थे।
योगराज सिंह ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि वो कपिल देव को मारने के लिए उनके घर तक पहुंच गए थे। उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था और इसके कारण वो आगबबूला हुए थे। उन्होंने कपिल को जमकर गालियां सुनाई, हालांकि वो पूर्व कप्तान को मार नहीं सके क्योंकि वो घर पर नहीं थे।
कपिल देव को गोली मारना चाहते थे योगराज सिंह
युवराज के पिता योगराज सिंह ने ये चौंकाने वाला बयान एक पॉडकास्ट में दिया है। उन्होंने 'अनफिल्टर्ड बाय समदीश' पर कहा, ''जब कपिल देव उत्तरी क्षेत्र और हरियाणा के कप्तान बने तो उन्होंने बिना किसी कारण के मुझे टीम से निकाल दिया। मेरी पत्नी (युवराज की मां) चाहती थी कि मैं उनसे सवाल करूं। मैंने उनसे कहा कि इस आदमी को मैं सबक सिखाऊंगा। मैंने अपनी पिस्टल निकाली और सेक्टर-9 कपिल के घर चला गया।''
कपिल को मारने का प्लान कैसे हुआ फ्लॉप?
योगराज सिंह ने आगे बताया कि जब मैं उसके घर पहुंचा तो वो नहीं था। मैंने उसे दर्जनों भर गालियां सुनाई। मैंने उससे कहा कि तुम्हारी वजह से मैंने एक दोस्त खो दिया है और तुम्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। मैंने कपिल से कहा कि मैं तुम्हारे सिर में गोली मारना चाहता हूं, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर रहा क्योंकि तुम्हारे साथ भगवान पर विश्वास करने वाली मां है, जो यहां खड़ी है।
योगराज सिंह का बड़ा खुलासा
योगराज सिंह ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि बिशन सिंह बेदी और कपिल देव ने मेरे खिलाफ साजिश की। मैंने बिशन सिंह बेदी को कभी माफ नहीं किया। जब मुझे बाहर किया गया तो मैंने एक चयनकर्ता से इस बारे में बातचीत की। उसने मुझे बताया कि बिशन सिंह बेदी (मुख्य चयनकर्ता) मुझे नहीं चुनना चाहते हैं क्योंकि मैं सुनील गावस्कर का आदमी हूं। योगराज ने ये भी कहा कि उसी दिन मैंने सोच लिया कि मेरा बेटा क्रिकेट खेलेगा और जब युवी ने 2011 में वर्ल्ड कप जीता तो मैंने कपिल देव को ताने मारे।
अपडेटेड 11:55 IST, January 13th 2025