sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 21:28 IST, September 7th 2024

धोनी-कपिल को लताड़ने वाले योगराज सिंह ने भारत के लिए कितने मैच खेले? आंकड़े देख सिर पकड़ लेंगे

युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने एमएस धोनी और कपिल देव के बारे में कुछ दिन पहले ही अपनी भड़ास निकाली थी। अब आइए उनके खुद के रिकॉर्ड्स पर भी एक नजर डालते हैं।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Yograj Singh With his Son Yuvraj Singh
Yograj Singh With his Son Yuvraj Singh | Image: x

Yograj Singh Cricket Career: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह और भारत को क्रिकेट में पहला वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान कपिल देव भारतीय क्रिकेट फैंस के बेहद करीब हैं। ऐसे में फैंस ने जब युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह की इन दिग्गजों खिलाड़ियों के बारे में राय सुनी तो वे गुस्से से आग बूबला हो उठे।

योगराज सिंह के ऐसे विवादित बयानों के बाद से क्रिकेट फैंस के मन में ये सवाल आना लाजमी है कि जो दूसरों को क्रिकेट के ज्ञान की परिभाषा दे रहा है उसने खुद टीम इंडिया के लिए कितने मुकाबले खेले हैं। तो आइए जानते हैं टीम इंडिया के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कितने मुकाबले खेलें हैं और थोड़ा संभालकर कहीं ऐसा न हो कि आंकड़ें देखकर आप अपना सिर ही पकड़ बैठें।

योगराज सिंह ने टीम इंडिया के लिए कितने मैच खेले?

66 साल के हो चुके योगराज सिंह के टीम इंडिया के लिए रिकॉर्ड्स कुछ खास नहीं रहे हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 1 टेस्ट और 6 वनडे मुकाबले खेलें हैं। योगराज सिंह ने टेस्ट डेब्यू 21 फरवरी 1981 को न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ किया। जो उनका एकमात्र टेस्ट रहा, इसमें उन्हें जॉन राइट को आउट किया था। बात करें वनडे मुकाबलों की तो योगराज सिंह का वनडे डेब्यू 21 दिसंबर 1980 को ब्रिस्बेन में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला गया था। इस मुकाबले में उन्होंने 2 विकेट चटकाए थे।

योगराज सिंह का वनडे मुकाबले में प्रदर्शन 

युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने टीम इंडिया के लिए कुछ 6 वनडे मुकाबले खेले हैं जिनमें से उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने 30 मैचों में 398 रन बनाकर 66 विकेट अपने नाम किए। लिस्ट ए में उन्होंने 13 मुकाबलों में 39 रन और 14 विकेट झटके हैं।

योगराज सिंह ने धोनी और कपिल देव पर उछाले कीचड़

आपको बता दें कि योगराज सिंह ने कुछ समय पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के बारे में कहा था कि वे धोनी को कभी माफ नहीं करेंगे क्योंकि धोनी ने उनके बेटे युवराज सिंह का करियर तबाह कर दिया। युवराज अभी 4-5 साल और क्रिकेट खेल सकता था लेकिन धोनी ने उन्हें टीम में खेलने का मौका ही नहीं दिया।

आपको बता दें कि धोनी और युवराज टीम इंडियाके लिए लंबे समय तक साथ में खेले हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2007 और 2011 वर्ल्ड कप में धोनी और युवराज ने मिलकर कई मैचों में भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की। धोनी और कपिल देव के खिलाफ आग उगलने के बाद योगराज सिंह ने बेटे युवराज सिंह के लिए भारत रत्न जैसे बड़े सम्मान को देने की मांग कर डाली। 

ये भी पढ़ें- VIDEO: 'RCB कैप्टन-RCB कैप्टन' बेंगलुरु की पिच पर KL Rahul की एंट्री पर नारेबाजी, तो तय हो गया... | Republic Bharat 

अपडेटेड 21:28 IST, September 7th 2024