sb.scorecardresearch

Published 16:31 IST, February 28th 2024

यशस्वी, शुभमन और जुरेल ने मैदान के बाद रैंकिंग में मचाया कोहराम; जानें किसे हुआ सबसे ज्यादा फायदा

इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत के युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है, जिसकी बदौलत उन्हें ICC रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
Shubman Gill, Yashasvi Jaiswal & Dhruv Jurel
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल | Image: BCCI

Yashasvi Jaiswal, Shubman Gill and Dhruv Jurel made huge gains in test rankings: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में शानदार जीत और सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त लेने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की जमकर तारीफ हो रही है। ये मैच और सीरीज जीत इसलिए भी बहुत मायने रखती है, क्योंकि इसमें भारत के युवा खिलाड़ियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने युवा खिलाड़ियों के दम पर इंग्लैंड की अनुभवी टीम को धूल चटाई है। सीरीज में अब तक यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal), शुभमन गिल (Shubman Gill) और ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) जैसे युवा खिलाड़ी हीरो रहे हैं। इन तीनों खिलाड़ियों ने मैदान पर तो गदर मचाया ही, लेकिन अब रैंकिंग में भी धूम मचाई है। यशस्वी, शुभमन और जुरेल को टेस्ट रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है। ICC की ओर से बुधवार, 28 फरवरी को जारी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में ये तीनों खिलाड़ी अपनी-अपनी करियर की बेस्ट रैंकिंग पर पहुंच गए हैं।

टॉप 12 में पहुंचे यशस्वी जायसवाल

पूर्व भारतीय दिग्गज कप्तान एमएस धोनी के शहर रांची में खेले गए चौथे टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले और सीरीज में लगातार दो दोहरे शतक लगाने वाले युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल तीन स्थानों की छलांग के साथ 12वें पायदान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है, जो 12वें से 13वें स्थान पर आ गए हैं। बता दें कि यशस्वी ने चौथे टेस्ट की पहली पारी में मुश्किल परिस्थितियों में 73 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 37 रन बनाए।

शुभमन ने डेविड वॉर्नर को पछाड़ा

वहीं टीम इंडिया के होनहार युवा बल्लेबाज शुभमन गिल भी चौथे टेस्ट की दोनों पारियों में शानदार खेल की बदौलत 4 पायदान के फायदे से 31वें नंबर पर आ गए हैं। बता दें कि शुभमन ने दूसरी पारी में नाबाद 52 रन बनाए थे और टीम को जीत दिलाई थी। वहीं पहली पारी में उनके बल्ले से 38 रन आए थे।

जुरेल को हुआ सबसे ज्यादा फायदा 

23 वर्षीय ध्रुव जुरेल को रैंकिंग में सबसे ज्यादा फायदा हुआ है। चौथे टेस्ट की पहली पारी में शानदार 90 और दूसरी पारी में नाबाद 39 रन बनाकर मैच विनिंग पारी खेलने की बदौलत जुरेल 31 स्थानों की लंबी छलांग के साथ 69वें नंबर पर आ गए हैं। जुरेल ने बैटिंग के अलावा विकेटकीपिंग में भी शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी चुना गया था। 

टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में न्यूजीलैंड के केन विलियमसन टॉप पर बरकरार हैं। भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में शतक जड़ने वाले इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट भी दो स्थान की छलांग लगाकर नंबर तीन पर पहुंच गए हैं। विराट कोहली को हालांकि मैच न खेलने का नुकसान हुआ है और वो नौंवे नंबर पर पहुंच गए हैं। टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह नंबर-1 बने हुए हैं। वहीं रविंद्र जडेजा ऑलराउंडर रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर काबिज हैं। 

ये भी पढ़ें- कोहली के बाद इस दिग्गज क्रिकेटर के घर भी गूंजी किलकारी, तीसरी बार पिता बने न्यूजीलैंड के कप्तान

Updated 16:34 IST, February 28th 2024